नई दिल्ली/पलवल: विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं ने पलवल जिले के 101 प्रमुख मंदिरों एवं तीर्थ स्थलों की रजकण (मिट्टी) एकत्रित कर पूजन किया. इस रज को अयोध्या में बन रहे भगवान श्री राम मंदिर के लिए 5 अगस्त को होने वाले भूमि पूजन में इस्तेमाल किया जाएगा. रजकण भेजे जाने को लेकर कार्यकर्ताओं में भारी जोश और उत्साह देखा गया.
विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं ने संतों के आह्वान पर जिले के सभी प्रमुख मंदिरों एवं पूजा स्थलों की रज एकत्रित करने का काम किया है. पांडव कालीन प्राचीन पंचवटी मंदिर के महामंडलेश्वर संत कांमता दास ने बताया कि इस रजकण को अयोध्या में 5 अगस्त को होने वाले भूमि पूजन में प्रयोग किया जाएगा. उन्होंने कहा कि ये पलवल के लिए सौभाग्य की बात है कि जिले के विभिन्न गांवों की रज भगवान श्री राम के भव्य मंदिर निर्माण में भूमि पूजन में काम आएगी.
उन्होंने कहा कि पांच सौ सालों के संघर्ष के बाद ये पावन दिन आया है जब मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम जो हम सभी के मनों में निवास करते हैं उनके मंदिर को भव्य रूप देने का समय आया है.