नई दिल्ली/फरीदाबाद: कोरोना वायरस के बढ़ते खतरे को लेकर हरियाणा सरकार ने बड़े कदम उठाए हैं. कोरोना वायरस को लेकर फरीदाबाद के सीएमओ कृष्ण कुमार ने हेल्थ बुलेटिन जारी की है.
हेल्थ बुलेटिन जारी करते उन्होंने बताया कि जिले में 296 लोगों की ट्रेवल हिस्ट्री मिली है. इनमें से 232 संदिग्धों को घर पर ही आइसोलेट किया गया है. इसके अलावा एक मरीज को अस्पताल में एडमिट कराया गया है. इसके अलावा अब तक 28 लोगों को सर्विलांस में रखने के बाद उन सभी की रिपोर्ट नेगेटिव आए हैं, जिसके बाद सभी को वापस घर भेज दिया गया है.
फिलहाल फरीदाबाद में 268 लोगों को सर्विलांस पर रखा गया है. सिविल सर्जन फरीदाबाद का कहना है कि जो लोग विदेशों से वापस अपने घर आए हैं. उनकी सभी की हिस्ट्री उनके पास है और हर व्यक्ति की पर ध्यान दिया जा रहा है. इस दौरान उन्होंने लोगों से घबराने की जगह सावधानी बरतने की अपील की है.
कोरोना वायरस को लेकर पूरे देश में हाहाकार मचा हुआ है. सभी सरकारें आम लोगों से सोशल डिस्टेंस मेंटेंन करने को कह रही है. हरियाणा में कोरोना के मामले बढ़ते ही जा रहे है. हरियाणा में मरीजों की संख्या बढ़कर 22 हो गई है. इसको लेकर हरियाणा में धारा 144 लगा दी गई है. लोगों की भीड़ को कम करने के लिए रेलवे ने प्लेटफॉर्म टिकटों की कीमत भी बढ़ा दी है.