नई दिल्ली/पलवल: कोविड 19 के चलते पिछले चार महीने से बंद पड़े जिम और योगा सेंटर्स बुधवार से प्रदेश में खोल दिए गए हैं. हालांकि जिम और योगा सेंटर्स संचालकों को सरकार की ओर से जारी नियमों का सख्ती के साथ पालन करना होगा. अगर बात पलवल जिले की करें तो सरकार की हिदायतों के अनुसार पलवल में भी जिम खोल दिए गए हैं.
जिम खुलने से युवाओं में जोश और उत्साह देखने को मिल रहा है. युवाओं ने जिम खोलने के फैसले पर सरकार का आभार प्रकट किया. उनका कहना था सरकार ने जिमों को खोलने में भले ही देरी की हो, लेकिन अच्छा फैसला किया है. जिम से लोगों का स्वास्थ्य बेहतर होगा और कोरोना से भी बचाव होगा.
जिम संचालक रश्मि रहेजा ने कहा कि जिम खुलने से वो काफी खुश हैं, क्योंकि जिम बंद होने की वजह से उन्हें आर्थिक तंगी से जूझना पड़ रहा था. उन्होंने कहा कि जिम खुलने से लोगों में खुशनुमा माहौल है. जो युवा कोरोना की वजह से घर पर बैठे थे अब उन्होंने जिम में आना शुरू कर दिया है. रश्मि रहेजा ने कहा कि वो सरकार की ओर से जारी सभी हिदायतों का सही तरीके से पालन करेंगी, ताकि कोरोना को दूर रखा जा सके.
वहीं दूसरी ओर जिम कोच कुल्लू चौहान ने बताया कि सरकार की हिदायतों के अनुसार जिम को खोलने से पहले सैनेटाइज किया गया है. जिम में आने वाले हर शख्स के हाथों को भी सैनिटाइज किया जा रहा है. लोगों को एक जगह पर इकठ्ठा नहीं होने दिया जाएगा.
इन नियमों के साथ खुले जिमः
⦁ एक शिफ्ट में 10 बच्चों की ट्रेनिंग.
⦁ ट्रेनर के लिए PPE किट पहनना अनिवार्य.
⦁ ट्रेनिंग लेने वालों के लिए मास्क अनिवार्य.
⦁ सेहत और बीमारियों के संबंध में देना होगा शपथपत्र.
⦁ अपना तौलिया और चप्पल साथ लानी होगी.
⦁ आरोग्य सेतू ऐप अनिवार्य रहेगा.
⦁ कोरोना वायरस के लक्षण वाले सदस्यों को प्रवेश की अनुमति नहीं.
⦁ गेट एंट्री पर थर्मल स्क्रीनिंग की जाएगी.
⦁ हर उपकरण के साथ सैनिटाइजर उपलब्ध रहेगा.