नई दिल्ली/पलवल: होडल की अनाज मंडी में पहले दिन से गेहूं की आवक शुरू हो गई है. पलवल की मंडी में अधिक आवक ना आने का कारण पोर्टल को बताया जा रहा है. किसानों का कहना है कि पंजीकरण के बाद भी उनके पास कोई मैसेज नहीं आया है, जबकि उनकी फसल कट चुकी है.
पलवल मार्केट कमेटी सेक्रेरट्री नरवीर सिहं ने बताया कि भारत सरकार द्वारा गेंहू का न्यूनतम समर्थन मूल्य 1975 रुपए प्रति क्विंटल निर्धारित किया है. गेंहू की खरीद के लिए चार सरकारी खरीद एजेंसियां नामत: खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग, हैफेड, हरियाणा वेयरहाउसिंग कारपोरेशन तथा भारतीय खाद्य निगम को निर्धारित किया गया है.
यह भी पढेंः-सरकारी खरीद का पहला दिन, इस वजह से नूंह की अनाज मंडी से गायब रही रौनक
सरकार ने किसानों द्वारा गेंहू की फसल को बेचने के संबंध में मापदंड निर्धारित किए हैं, जिनमें गेहूं में नमी की अधिकतम मात्रा 12 प्रतिशत शामिल हैं. उन्होंने बताया कि जो किसान इन निर्धारित मापदंडों के अनुसार अथवा इससे बेहतर उपज मंडियों में लाएंगे, उनकी खरीद न्यूनतम समर्थन मूल्य पर की जाएगी और अदायगी भी 48 से 72 घंटों में संबंधित एजेंसियों द्वारा की जाएगी.
उन्होंने किसानों से अनुरोध किया कि वो खरीद के दौरान किसी भी शिकायत व सुझाव के लिए टोल फ्री नंबर 18001802060 पर प्रात: 9 बजे से रात्रि 8 बजे तक प्रत्येक कार्य दिवस के दौरान सम्पर्क किया जा सकता है. मंडी एसोसिएशन के प्रधान गौरव तेवतिया का कहना है कि जिन किसानों का नंबर पोर्टल पर आया है, उन किसानों की फसल अभी कटी नहीं है, तो फिर वे फसल कैसे लेकर आएं.