नई दिल्ली/पलवल: होडल की अनाज मंडी में धान की फसल की सरकारी खरीद नहीं होने के कारण मार्केट कमेटी के अधिकारियों और खरीद एजेंसियों के अधिकारियों के सामने किसानों ने जमकर हंगामा किया. किसानों ने खरीद करने वाली एजेंसियों के अधिकारियों और मार्केट कमेटी के अधिकारियों पर फसल की सरकारी खरीद नहीं करने का आरोप लगाया है.
किसानों का कहना है कि अधिकारी मील मालिकों के साथ मिलीभगत कर किसानों की फसल को औने पौने दामों में बेचने के लिए मजबूर कर रहे हैं. जिससे किसानों को भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है. वहीं मार्केट कमेटी के सचिव दीपक का कहना है कि किसानों की धान की फसल की सरकारी खरीद की जाएगी. उन्होंने कहा कि अब किसानों को समझा दिया गया है. जिससे किसान संतुष्ट हो चुके हैं.
नहीं खरीदी जा रही फसल
बता दें कि होडल की अनाज मंडी में किसान 4 दिन से अपनी धान को लेकर आए हुए हैं लेकिन 4 दिन से उनकी फसल की सरकारी खरीद नहीं की जा रही है. किसानों का कहना है कि उनकी फसल में नमी कहकर फसल की सरकारी खरीद नहीं की जा रही है. जिसके चलते किसानों ने मंडी में हंगामा कर दिया. जिसके बाद मार्केट कमेटी के सचिव दीपक कुमार ने अलग-अलग मशीनों से धान की नमी चेक की. किसानों का कहना है कि होडल की अनाज मंडी में बड़ा घोटाला किया जा रहा है. उन्होंने सरकार से इसकी जांच कराने की मांग की है.