ETV Bharat / city

फरीदाबादः फेसबुक पर दोस्ती कर लाखों की ठगी, आरोपी गिरफ्तार - फेसबुक धोखाधड़ी

दिल्ली पुलिस में भर्ती करवाने के नाम पर फेसबुक से लाखों रुपए की ठगी करने वाले आरोपी को थाना आदर्श नगर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी की पहचान सूरज निवासी जो कि चंपारण बिहार का रहने वाला है.

fraud of millions by friendship on facebook
फेसबुक पर दोस्ती कर लाखों की ठगी
author img

By

Published : Dec 23, 2020, 1:35 AM IST

नई दिल्ली/फरीदाबाद: दिल्ली पुलिस में भर्ती करवाने के नाम पर फेसबुक से ठगी का मामला सामने आया है. थाना आदर्श नगर पुलिस ने दिल्ली पुलिस में भर्ती कराने के नाम पर लाखों रूपए ऐंठने वाले आरोपी को पकड़ने में कामयाबी हासिल की है. आरोपी की पहचान सूरज निवासी जो कि बिहार के चंपारण का रहने वाला है.

नौकरी के नामा पर साढ़े पांच लाख रुपयों की ठगी

बता दें कि दीपक ने दिनांक 17.07.2019 को पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी. उसने पुलिस को बताया कि वह यूपी के शामली का रहने वाला है. हाल ही में आदर्श नगर बल्लबगढ में अपने बहनोई के घर पढने के लिए पिछले 1 साल 6 महीने से रह रहा था. उसी दौरान उसकी दोस्ती फेसबुक पर सूरज नाम के एक लडके से हुई. जिसने दोस्ती के बहाने से दिल्ली पुलिस में सरकारी नौकरी लगवाने के लिए 5 लाख 50 हजार रुपये आनलाईन खाते में डलवा लिए और मेरे व्हाटसएप नंबर पर फर्जी एडमिट कार्ड भेज कर विश्वास दिलाया कि नौकरी पक्की है.

बिहार के बेतिया से गिरफ्तार हुआ आरोपी

थाना आदर्श नगर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए दिनांक 28.02.2020 को धोखाधडी की धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी. आखिरकार कुछ दिन बाद आदर्श नगर पुलिस टीम ने आरोपी को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की. आरोपी को बिहार के बेतिया से गिरफ्तार किया गया था. आरोपी से पूछताछ पर आरोपी ने बताया कि वह फेसबुक, व्हाटसएप पर फर्जी अकाउंट बनाकर लोगों से दोस्ती करता था. उसके बाद नौकरी का दिलाशा दिलाकर खाते में पैसे मंगवाता था. पुलिस ने बताया कि आरोपी पुलिस की रिमांड पर है. रिमांड के दौरान पैसों की रिकवरी की जाएगी और वारदात में उसके साथ अन्य आरोपियों को भी गिरफ्तार किया जाएगा.

नई दिल्ली/फरीदाबाद: दिल्ली पुलिस में भर्ती करवाने के नाम पर फेसबुक से ठगी का मामला सामने आया है. थाना आदर्श नगर पुलिस ने दिल्ली पुलिस में भर्ती कराने के नाम पर लाखों रूपए ऐंठने वाले आरोपी को पकड़ने में कामयाबी हासिल की है. आरोपी की पहचान सूरज निवासी जो कि बिहार के चंपारण का रहने वाला है.

नौकरी के नामा पर साढ़े पांच लाख रुपयों की ठगी

बता दें कि दीपक ने दिनांक 17.07.2019 को पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी. उसने पुलिस को बताया कि वह यूपी के शामली का रहने वाला है. हाल ही में आदर्श नगर बल्लबगढ में अपने बहनोई के घर पढने के लिए पिछले 1 साल 6 महीने से रह रहा था. उसी दौरान उसकी दोस्ती फेसबुक पर सूरज नाम के एक लडके से हुई. जिसने दोस्ती के बहाने से दिल्ली पुलिस में सरकारी नौकरी लगवाने के लिए 5 लाख 50 हजार रुपये आनलाईन खाते में डलवा लिए और मेरे व्हाटसएप नंबर पर फर्जी एडमिट कार्ड भेज कर विश्वास दिलाया कि नौकरी पक्की है.

बिहार के बेतिया से गिरफ्तार हुआ आरोपी

थाना आदर्श नगर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए दिनांक 28.02.2020 को धोखाधडी की धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी. आखिरकार कुछ दिन बाद आदर्श नगर पुलिस टीम ने आरोपी को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की. आरोपी को बिहार के बेतिया से गिरफ्तार किया गया था. आरोपी से पूछताछ पर आरोपी ने बताया कि वह फेसबुक, व्हाटसएप पर फर्जी अकाउंट बनाकर लोगों से दोस्ती करता था. उसके बाद नौकरी का दिलाशा दिलाकर खाते में पैसे मंगवाता था. पुलिस ने बताया कि आरोपी पुलिस की रिमांड पर है. रिमांड के दौरान पैसों की रिकवरी की जाएगी और वारदात में उसके साथ अन्य आरोपियों को भी गिरफ्तार किया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.