नई दिल्ली/फरीदाबाद: पलवल जिले में अज्ञात नकाबपोश बदमाशों ने एक एटीएम को अपना निशाना बनाया है. चार अज्ञात चोरों ने एटीएम मशीन को गैस कटर से काटकर कैश लेकर फरार हो गए. चोरी किए गए कैश का अंदाजा नहीं लगाया जा सका है. चोरों ने ये वारदात रात करीब 3 बजे अंजाम दिया है.
चोरों ने एसबीआई एटीएम को बनाया निशाना
चोरों ने अपना निशाना एसबीआई एटीएम को बनाया है. बताया जा रहा है कि दोपहर के तीन बजे के आस-पास उस एटीएम मशीन में करीब 17 लाख रुपये कैश रखे गए थे. पुलिस और बैंक अधिकारी नुकसान होने का आंकलन लगा रहे हैं.
सीसीटीवी पर स्प्रे डालकर दी वारदात को अंजाम
इस बैंक के एटीएम में रात के समय कोई चौकीदार नहीं होता है. दिन के समय रहने वाला गार्ड रात को ताला लगाकर चला जाता है. चोरों ने ताला तोड़ा और एटीएम के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे पर काले रंग का स्प्रे छिड़कर बड़ी चालाकी से वारदात को अंजाम दिया है.
पहले भी हो चुकी थी ऐसी घटना
वहां के लोगों का कहना है कि इसी एटीएम में तीन महीने पहले भी चोरी की घटना घट चुकी है. लेकिन इसके बावजूद भी सुरक्षा को लेकर कोई सावधानी नहीं बरती गई. जिले की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर भी सवालिया निशान सवाल खड़े हो रहे हैं.
आरोपी की तलाश तेज
फिलहाल सारे चोर पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं. सहायक ब्रांच मैनेजर ने कहा कि यदि पुलिस की सिक्योरिटी सख्त होती तो ये नुकसान नहीं होता. फिलहाल पुलिस मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश तेज कर दी है.