ETV Bharat / city

गैस कटर साथ लाए, एटीएम मशीन काटकर लाखों का कैश ले गए - haryana news

पलवल में चार चोरों ने एक एसबीआई एटीएम को अपना निशाना बनाया है. चोर गैस कटर से एटीएम को काटकर कैश लेकर फरार हो गए. ये वारदात रात करीब तीन बजे की बताई जा रही है.

four thieves robbery from SBI ATM in palwal
एटीएम मशीन काटकर लाखों का कैश ले गए
author img

By

Published : Jan 15, 2020, 11:33 PM IST

नई दिल्ली/फरीदाबाद: पलवल जिले में अज्ञात नकाबपोश बदमाशों ने एक एटीएम को अपना निशाना बनाया है. चार अज्ञात चोरों ने एटीएम मशीन को गैस कटर से काटकर कैश लेकर फरार हो गए. चोरी किए गए कैश का अंदाजा नहीं लगाया जा सका है. चोरों ने ये वारदात रात करीब 3 बजे अंजाम दिया है.

एटीएम मशीन काटकर लाखों का कैश ले गए

चोरों ने एसबीआई एटीएम को बनाया निशाना

चोरों ने अपना निशाना एसबीआई एटीएम को बनाया है. बताया जा रहा है कि दोपहर के तीन बजे के आस-पास उस एटीएम मशीन में करीब 17 लाख रुपये कैश रखे गए थे. पुलिस और बैंक अधिकारी नुकसान होने का आंकलन लगा रहे हैं.

सीसीटीवी पर स्प्रे डालकर दी वारदात को अंजाम

इस बैंक के एटीएम में रात के समय कोई चौकीदार नहीं होता है. दिन के समय रहने वाला गार्ड रात को ताला लगाकर चला जाता है. चोरों ने ताला तोड़ा और एटीएम के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे पर काले रंग का स्प्रे छिड़कर बड़ी चालाकी से वारदात को अंजाम दिया है.

पहले भी हो चुकी थी ऐसी घटना

वहां के लोगों का कहना है कि इसी एटीएम में तीन महीने पहले भी चोरी की घटना घट चुकी है. लेकिन इसके बावजूद भी सुरक्षा को लेकर कोई सावधानी नहीं बरती गई. जिले की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर भी सवालिया निशान सवाल खड़े हो रहे हैं.

आरोपी की तलाश तेज

फिलहाल सारे चोर पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं. सहायक ब्रांच मैनेजर ने कहा कि यदि पुलिस की सिक्योरिटी सख्त होती तो ये नुकसान नहीं होता. फिलहाल पुलिस मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश तेज कर दी है.

नई दिल्ली/फरीदाबाद: पलवल जिले में अज्ञात नकाबपोश बदमाशों ने एक एटीएम को अपना निशाना बनाया है. चार अज्ञात चोरों ने एटीएम मशीन को गैस कटर से काटकर कैश लेकर फरार हो गए. चोरी किए गए कैश का अंदाजा नहीं लगाया जा सका है. चोरों ने ये वारदात रात करीब 3 बजे अंजाम दिया है.

एटीएम मशीन काटकर लाखों का कैश ले गए

चोरों ने एसबीआई एटीएम को बनाया निशाना

चोरों ने अपना निशाना एसबीआई एटीएम को बनाया है. बताया जा रहा है कि दोपहर के तीन बजे के आस-पास उस एटीएम मशीन में करीब 17 लाख रुपये कैश रखे गए थे. पुलिस और बैंक अधिकारी नुकसान होने का आंकलन लगा रहे हैं.

सीसीटीवी पर स्प्रे डालकर दी वारदात को अंजाम

इस बैंक के एटीएम में रात के समय कोई चौकीदार नहीं होता है. दिन के समय रहने वाला गार्ड रात को ताला लगाकर चला जाता है. चोरों ने ताला तोड़ा और एटीएम के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे पर काले रंग का स्प्रे छिड़कर बड़ी चालाकी से वारदात को अंजाम दिया है.

पहले भी हो चुकी थी ऐसी घटना

वहां के लोगों का कहना है कि इसी एटीएम में तीन महीने पहले भी चोरी की घटना घट चुकी है. लेकिन इसके बावजूद भी सुरक्षा को लेकर कोई सावधानी नहीं बरती गई. जिले की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर भी सवालिया निशान सवाल खड़े हो रहे हैं.

आरोपी की तलाश तेज

फिलहाल सारे चोर पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं. सहायक ब्रांच मैनेजर ने कहा कि यदि पुलिस की सिक्योरिटी सख्त होती तो ये नुकसान नहीं होता. फिलहाल पुलिस मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश तेज कर दी है.

Intro:
एंकर :- पलवल में बैंकों के एटीएम की सुरक्षा में एक बार फिर सेंध लगी है | चार से अधिक अज्ञात नकाब-पोश बदमाशों ने उसी स्थान को निशाना बनाया है जहां से करीब तीन माह पहले पीएनबी के एटीएम को काटकर कैश ले गये थे बदमाश | इस बार एसबीआई की एटीएम मशीन को गैस कटर से काटकर करीब पन्द्रह लाख रुपयों पर हाथ मारा है | एक तरफ जहां पुलिस तथा बैंक के अधिकारी होने वाले नुकसान के आंकलन में लगे हुए हैं | वहीं जिले की सुरक्षा व्यवस्था के लिए सवालिया निशान सवाल खड़े होते हैं फिलहाल पुलिस आसपास के सीसीटीवी खगांलकर मामले की जांच में जुटी हैं। Body:
वीओ 1- पलवल में बस अड्डे के पास नेशलन हाइवे पर भारतीय जीवन बीमा निगम के कार्यालय की बिल्डिंग में लगे एटीएम काटकर करीब पन्द्रह लाख रूपये कैश चोरी किया गया है | राष्ट्रीय राजमार्ग चौबीसों घंटे चलता है और आसपास कई बड़ी बिल्डिंगों पर निजी चौकीदार भी मौजूद रहते है | लेकिन किसी को कानों कान इतनी बड़ी चोरी की वारदात की खबर तक नहीं लगी। बावजूद इस सबके एसबीआई की एटीएम मशीन को पूर्वनियोजित योजनानुसार अज्ञात बदमाश गैस लेकर एटीएम बूथ के अंदर घुसे और फिर अपना काम करके चलते बने | वहीं भारतीय स्टेट बैंक के सहायक ब्रांच मैनेजर राजेश सिंह ने बताया कि मंगलवार शाम के समय करीब तीन बजे एटीएम में लगभग 17 लाख रुपए कैश डाला गया था । कुछ कैश पहले भी मशीन में था। उसके बाद जो निकासी हुई है निकासी के बाद बचे हुए कैश को अज्ञात चोर गैस कटर से काटकर चोरी कर ले गए हैं एटीएम में रात के समय कोई चौकीदार नहीं था | बताया कि चोरों ने पहले सीसीटीवी कैमरे पर ब्लेक कलर का स्प्रे किया और उसके बाद गैस कटर से एटीएम को काटकर कैश को निकाला और निकाल कर ले गए। सीसीटीवी की टाइमिंग के अनुसार चोरी तड़के तीन बजे के आसपास हुई है। अभी इस सबकी जांच करने में समय लगेगा। चोरों की संख्या 4 बताई गई है। जिन्होंने अपना पूरा चेहरा ढका हुआ था। सहायक ब्रांच मैनेजर ने कहा कि यदि पुलिस की सिक्योरिटी टाइट होती तो यह नुकसान नहीं होता। एटीएम में दिन के चौकीदार ने बताया कि वह रात के 8 बजे एटीएम का ताला लगाकर गया था सुबह देखा तो एटीएम ेक दोनों ताले टूटे मिले और मशीन भी टूटी थी जिसमें से कैश गायब था।

बाइट--- सहायक ब्रांच मैनेजर - राजेश सिंह , file-5
बाइट- दिन में गार्ड की ड्यूटी देने वाला -सुखबीर सिंह, file-4


विओ-2 .. वहीं इस मामले पर कैंप थाना प्रभारी देविंन्द्र मान ने बताया कि रात के समय एटीएम का ताला तोड़कर ये चोरी हुई हैं कोई चौकीदार रात को नहीं था। सभी सीसीटीवी की जांच की जा रही है अभी तक आरोपियों का कोई सुराग नहीं लगा है। कितना पैसा एटीएम से चोरी हुआ है इसका फिक्स अमाउंट अभी बैंक ने नहीं बताया है करीब 17 लाख रुपये बैंक में दोपहर को डाला गया था जिसके बाद कुछ पैसा ग्राहकों द्वारा निकाला भी गया था। मामले की जांच चल रही है जैसे ही आरोपियों का कोई सुराग लगेगा उन्हे तुरंत गिरफ्तार कर लिया जायेगा।

बाइट- कैंप थाना प्रभारी देविंन्द्र मान, file- 6Conclusion:पलवल - एसबीआई के एटीएम से सारा कैश चोरी
सीसीटीवी कैमरे पर चोरों ने स्प्रै कर दिया वारदात को अंजाम

चौकीदार रात को 8:00 बजे एटीएम का ताला लगाकर गया था

सुबह एटीएम के दोनों ताले टूटे मिले

चोरों ने गैस कटर से काटा एटीएम
एसबीआई की एटीएम मशीन को गैस कटर से काटकर करीब पन्द्रह लाख रुपयों पर हाथ मारा है

पलवल पुलिस मौके पर पहुंची

सीसीटीवी खंगालने में जुटी पुलिस

चोरों का अभी तक कोई सुराग नहीं
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.