ETV Bharat / city

फरीदाबादः 'रब दी रसोई' में पांच रुपये में मिलेगा भरपेट भोजन - रब दी रसोई

फरीदाबाद के हुडा मार्केट में आरडब्लूए ने सामजहित के लिए रब दी रसोई शुरू की है. जहां लोगों को अच्छी गुणवत्ता का भोजन सिर्फ पांच रुपये में मिलता है.

Food will be available in Faridabad in five rupees
'रब दी रसोई' में पांच रुपये में मिलेगा भरपेट भोजन
author img

By

Published : Nov 30, 2019, 3:24 PM IST

नई दिल्ली/फरीदाबाद: इस दौर में जहां बढ़ती महंगाई के कारण लोगों को भर पेट खाना के लिए काफी जद्दोजहद करनी पड़ती है, वहीं शहर के सेक्टर 29 स्थित हुड्डा मार्केट में आरडब्ल्यूए ने सामाजहित के लिए 'रब दी रसोई' शुरू की है. इस रसोई की खास बात यह है कि यहां सिर्फ पांच रुपये में अच्छी गुणवत्ता का भोजन गरीब और बेसहारा लोगों को खिलाया जा रहा है.

पांच रुपये में मिलेगा भरपेट भोजन

गरीबों के लिए अन्नदाता बने आरडब्ल्यूए के पदाधिकारी
आज के दौर में जब एक प्लेट थाली की कीमत 50 से 55 रुपये बैठती है, वहीं आरडब्ल्यूए के कर्मचारी गरीब और बेसहारा लोगों को पांच रुपये में भरपेट खाना खिला रहे हैं. पदाधिकारीयों के इस कार्योजना का गरीब लोग काफी सराहना कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि वो दिनभर में 250 से 300 रुपये कमा पाते हैं. जिसमें 100 रुपये तो सिर्फ खाने में चले जाते हैं, लेकिन आरडब्ल्यूए के पदाधिकारियों द्वारा चलाये जा रहे रब दी रसोई से उनका पैसा बचेगा. उन्होंने कहा कि यहां चलाए जा रहे रसोई का खाना बहुत ही स्वादिष्ट और अच्छी गुणवत्ता का है.

वहीं इस संबंध में पदाधिकारियों ने कहा कि वो आज से ही ये 'रब दी रसोई' शुरू की है. जिसमें वो पांच रुपये में लोगों को भरपेट खाना खिलाएंगे. उन्होंने बताया कि वो लोग मिलकर एक रसोईये को बिना प्रॉफिट और लॉस के काम करने के लिए राजी करा लिए हैं. यह खाना वह रसोईया ही बनाता है. हमलोग सिर्फ खाने का सामान देते हैं.

आरडब्ल्यूए के पदाधिकारियों ने लोगों से सहयोग की अपील करते हुए कहा कि आज हमने राजमा चावल से रसोई शुरू की है. अगर लोगों का सहयोग मिलेगा तो हम रोटी सब्जी और मिठाई भी रखेंगे.

नई दिल्ली/फरीदाबाद: इस दौर में जहां बढ़ती महंगाई के कारण लोगों को भर पेट खाना के लिए काफी जद्दोजहद करनी पड़ती है, वहीं शहर के सेक्टर 29 स्थित हुड्डा मार्केट में आरडब्ल्यूए ने सामाजहित के लिए 'रब दी रसोई' शुरू की है. इस रसोई की खास बात यह है कि यहां सिर्फ पांच रुपये में अच्छी गुणवत्ता का भोजन गरीब और बेसहारा लोगों को खिलाया जा रहा है.

पांच रुपये में मिलेगा भरपेट भोजन

गरीबों के लिए अन्नदाता बने आरडब्ल्यूए के पदाधिकारी
आज के दौर में जब एक प्लेट थाली की कीमत 50 से 55 रुपये बैठती है, वहीं आरडब्ल्यूए के कर्मचारी गरीब और बेसहारा लोगों को पांच रुपये में भरपेट खाना खिला रहे हैं. पदाधिकारीयों के इस कार्योजना का गरीब लोग काफी सराहना कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि वो दिनभर में 250 से 300 रुपये कमा पाते हैं. जिसमें 100 रुपये तो सिर्फ खाने में चले जाते हैं, लेकिन आरडब्ल्यूए के पदाधिकारियों द्वारा चलाये जा रहे रब दी रसोई से उनका पैसा बचेगा. उन्होंने कहा कि यहां चलाए जा रहे रसोई का खाना बहुत ही स्वादिष्ट और अच्छी गुणवत्ता का है.

वहीं इस संबंध में पदाधिकारियों ने कहा कि वो आज से ही ये 'रब दी रसोई' शुरू की है. जिसमें वो पांच रुपये में लोगों को भरपेट खाना खिलाएंगे. उन्होंने बताया कि वो लोग मिलकर एक रसोईये को बिना प्रॉफिट और लॉस के काम करने के लिए राजी करा लिए हैं. यह खाना वह रसोईया ही बनाता है. हमलोग सिर्फ खाने का सामान देते हैं.

आरडब्ल्यूए के पदाधिकारियों ने लोगों से सहयोग की अपील करते हुए कहा कि आज हमने राजमा चावल से रसोई शुरू की है. अगर लोगों का सहयोग मिलेगा तो हम रोटी सब्जी और मिठाई भी रखेंगे.

Intro:एंकर - फरीदाबाद सेक्टर 29 हुडा मार्किट में आरडब्ल्यूए ने सामजहित के लिये रब दी रसोई शुरू की है, जहां इस दौर की बढती महंगाई में भी 5 रूपये में अच्छी गुणवत्ता वाला भरपेट खाना गरीब व बेसहारा लोगों को खिलाया जा रहा है, व्यक्ति की प्लेट के खाने की लागत करीब 30 रूपये की पड रही है जिसका खर्च आरडब्ल्यूए खुद उठा रही है। खाना खा रहे लोगों की माने तो उन्होंने 5 रूपये में भरपेट खाना खाया है जो कि स्वादिष्ट अच्छी गुणवत्ता का है इतनी महंगाई में 5 रूपये में भरपेट खाना मिलना संभव नहीं है मगर सेक्टर 29 आरडब्ल्यूए के पदाधिकारी समाजहित में ये काम कर रहे हैं जो कि प्रशंसनीय है।
बाईट - आम लोग।
वहीं आरडब्ल्यूए के पदाधिकारियों की माने तो उन्होंने आज से ही रब दी रसोई शुरू की है जिसमें वह 5 रूपये में लोगों को भरपेट खाना दे रहे हैं फिलहाल उन्होंने राजामा चावल से शुरूआत की है और आगे और लोगो का सहयोग मिलेगा तो वह रोटी सब्जी और मिठाई भी रखेंगे।
बाईट - आरडब्ल्यूए पदाधिकारी।Body:hr_far_02_rab_di_rasoi_vis_bite_7203403Conclusion:hr_far_02_rab_di_rasoi_vis_bite_7203403
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.