नई दिल्ली/फरीदाबाद : यमुना के लगातार बढ़ रहे जलस्तर को लेकर फरीदाबाद जिला प्रशासन ने अलर्ट जारी किया है. यमुना के नजदीक बसे लोगों को सुरक्षा के मद्देनजर घरों से निकालकर सुरक्षित जगह पर पहुंचाया जा रहा है. इसी कड़ी में बसंतपुर कॉलोनी के करीब 12 हजार आबादी को बाहर किया जा रहा है. साथ ही भारी पुलिस बल को भी मौके पर तैनात कर दिया गया है.
अधिकारियों को दिशा-निर्देश जारी
बसंतपुर में फरीदाबाद एसडीएम सतबीर मान ने जिले के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ मौके पर जाकर हालातों का जायजा लिया. वहीं शास्त्री पार्क यमुना खादर में जिला प्रशासन ने यमुना किनारे के पास ऊंचे स्थान पर टैंट लगा दिए हैं. इस दौरान रेस्क्यू ऑपरेशन के साथ लोगों को खाना भी वितरित किया जा रहा है. प्रशासन ने सरपंचों को और जिले के अधिकारियों को संभावित बाढ़ से निपटने के लिए जरुरी दिशा-निर्देश भी जारी किए हैं.
खेतों में रहने वाले किसानों को भी बुलाया घर
बल्लभगढ़ में यमुना का जलस्तर बढ़ने से प्रशासन ने खेतों में रहने वाले किसानों को भी खतरे को देखते हुए घर वापस लौटने की हिदायत दी है. कई गांवों की आबादी को ऊंचाई पर रखने के लिए अस्थायी शिविर बनाने की तैयारी की जा रही है. मंगलवार को एसडीएम ने खुद नदी के किनारे के गांवों का दौरा करके जायजा लिया.
इन गांवों में बाढ़ का खतरा
यमुना नदी किनारे बसे हुए गांवों में बसंतपुर, चिरसी, कबूलपुर पट्टी, ददसिया, तिलोरी खादर, अमीपुर, मंझावली, लालपुर व किड़ावली में अवैध कॉलोनियां काटी गई थी. बाढ़ की आशंका के चलते अधिकारियों ने बसंतपुर में यमुना नदी की तलहटी में बने मकानों को खाली करवाया है.