नई दिल्ली/फरीदाबाद: बल्लभगढ़ की सुभाष कॉलोनी में पहले सड़क पार करने जैसी मामूली सी बात को लेकर बाइक सवार युवकों ने दूसरे बाइक सवार युवक को गोली मारकर घायल कर दिया. बाद में घायल युवक को अस्पताल में भर्ती कराया. जहां उसकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है.
मिली जानकारी के मुताबिक बल्लभगढ़ की सुभाष कॉलोनी का रहने वाला घायल युवक अपनी बाइक लेकर कहीं जा रहा था. वहीं रास्ते में बाइक सवार कुछ युवकों ने उससे पहले रोड पार करने की बात को लेकर झगड़ किया. फिर बंदूक निकल कर दूसरे बाइक सवार युवक पर फायरिंग कर दी, जिसमें युवक बुरी तरह से घायल हो गया.
ये भी पढ़िए: ऑक्सीजन की कमी से बत्रा अस्पताल में 8 कोरोना संक्रमितों की मौत
वहीं फायरिंग करने वाले युवक मौके से फरार हो गए. घटनास्थल के पास से दुर्गा शक्ति पुलिस की टीम निकल रही थी. जिसके बाद दुर्गा शक्ति की टीम ने तुरंत घायल युवक को प्राथमिक उपचार के लिए बल्लभगढ़ सिविल अस्पताल पहुंचाया.
ये भी पढ़िए: गाजियाबाद में 10 मई तक मॉल, रेस्तरां, जिम बंद
घायल युवक ने बताया कि वो सुभाष कॉलोनी का रहने वाला है और वो हमला करने वालों को नहीं जानता है. पुलिस ने मामला दर्ज कर हमला करने वाले युवकों की तलाश शुरू कर दी है.