ETV Bharat / city

फरीदाबाद से दिल्ली कूच के लिए निकले किसान

दिल्ली कूच के लिए निकले किसान लगातार अपनी मंजिल की तरफ बढ़ रहे हैं. फरीदाबाद से होते हुए ये किसान कुछ समय बाद बदरपुर बॉर्डर पर पहुंच जाएंगे. जहां पर किसानों को रोकने की तैयारी फरीदाबाद और दिल्ली पुलिस की तरफ से की गई है.

Farmers set out from Faridabad to Delhi
फरीदाबाद से दिल्ली कूच के लिए निकले किसान
author img

By

Published : Dec 6, 2020, 2:34 PM IST

नई दिल्ली/फरीदाबाद: 3 दिसंबर को पलवल से शुरू हुई किसान संगठनों की यात्रा अब आखिरी पड़ाव पर पहुंच गई है. किसानों का ये जत्था आज फरीदाबाद-दिल्ली के बदरपुर बॉर्डर पर पहुंच सकता है. जहां पुलिस ने इन किसानों को रोकने के कड़े इंतजाम किए हैं.

फरीदाबाद से दिल्ली कूच के लिए निकले किसान

बता दें कि किसानों की ये यात्रा 3 दिसंबर को पलवल से शुरू हुई थी और अब इस यात्रा में किसानों के अलावा कई मजदूर यूनियन और सामाजिक संगठन भी शामिल हो चुके हैं. इसके अलावा इनमें मध्यप्रदेश के किसान भी शामिल हैं. फरीदाबाद में दो दिन ठहरने के बाद इन किसानों की कोशिश रहेगी कि वो बदरपुर बॉर्डर पर पहुंचकर उसे सील करें.

वहीं किसान यूनियनों के साथ-साथ सामाजिक संगठनों के मिल जाने से और कर्मचारी यूनियनों के साथ होने के चलते पुलिस के लिए अब किसानों को रोकना बेहद मुश्किल होगा, क्योंकि पुलिस की रोक के बावजूद भी किसान अब नेशनल हाईवे नंबर 19 पर चल रहे हैं. नेशनल हाईवे पर किसानों को चलने से रोकने के लिए पुलिस ने आज भी कोशिश की, लेकिन किसानों के आगे पुलिस को झुकना पड़ा.

फिलहाल फरीदाबाद पुलिस की लाख कोशिशों के बाद भी किसान नेशनल हाईवे नंबर 19 पर चलने की शुरुआत कर चुके हैं और किसानों का कहना है कि अब दिल्ली उनसे दूर नहीं है.

नई दिल्ली/फरीदाबाद: 3 दिसंबर को पलवल से शुरू हुई किसान संगठनों की यात्रा अब आखिरी पड़ाव पर पहुंच गई है. किसानों का ये जत्था आज फरीदाबाद-दिल्ली के बदरपुर बॉर्डर पर पहुंच सकता है. जहां पुलिस ने इन किसानों को रोकने के कड़े इंतजाम किए हैं.

फरीदाबाद से दिल्ली कूच के लिए निकले किसान

बता दें कि किसानों की ये यात्रा 3 दिसंबर को पलवल से शुरू हुई थी और अब इस यात्रा में किसानों के अलावा कई मजदूर यूनियन और सामाजिक संगठन भी शामिल हो चुके हैं. इसके अलावा इनमें मध्यप्रदेश के किसान भी शामिल हैं. फरीदाबाद में दो दिन ठहरने के बाद इन किसानों की कोशिश रहेगी कि वो बदरपुर बॉर्डर पर पहुंचकर उसे सील करें.

वहीं किसान यूनियनों के साथ-साथ सामाजिक संगठनों के मिल जाने से और कर्मचारी यूनियनों के साथ होने के चलते पुलिस के लिए अब किसानों को रोकना बेहद मुश्किल होगा, क्योंकि पुलिस की रोक के बावजूद भी किसान अब नेशनल हाईवे नंबर 19 पर चल रहे हैं. नेशनल हाईवे पर किसानों को चलने से रोकने के लिए पुलिस ने आज भी कोशिश की, लेकिन किसानों के आगे पुलिस को झुकना पड़ा.

फिलहाल फरीदाबाद पुलिस की लाख कोशिशों के बाद भी किसान नेशनल हाईवे नंबर 19 पर चलने की शुरुआत कर चुके हैं और किसानों का कहना है कि अब दिल्ली उनसे दूर नहीं है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.