नई दिल्ली/पलवल: नेशनल हाईवे 19 केजीपी-केएमपी पर किसानों का आंदोलन लगभग 58 दिन से जारी था. लेकिन 26 जनवरी को दिल्ली में हुए बवाल के बाद पुलिस ने किसानों को यहां से खदेड़ कर भगा दिया. जिसके बाद किसान यहां से अपने सामान को लेकर वापस अपने-अपने जिलों को चले गए थे.
किसानों ने कहा था कि पुलिस प्रशासन का हमारे ऊपर दबाव था और कुछ स्थानीय लोग भी आकर उन्हें धमकाने और गालियां देने का काम कर रहे थे. जिसके कारण धरना समाप्त करना पड़ा. लेकिन तीन कृषि कानूनों और एमएसपी को लेकर उनका आंदोलन अभी समाप्त नहीं हुआ है, वो चलता रहेगा.
वहीं किसान नेता राकेश टिकैत की भावनात्मक अपील के बाद दोबारा से किसानों के यहां आने के संकेत मिल रहे हैं. अब देखना होगा कि किसान कब तक यहां दोबारा से धरना स्थल पर लौटते हैं और पुलिस प्रशासन इस दौरान क्या कदम उठाती है.