नई दिल्ली/फरीदाबाद: फरीदाबाद पुलिस ने एक ऐसे दंपति को गिरफ्तार किया है जो विदेश भेजने के नाम पर लोगों के साथ ठगी करता था. अब तक यह दंपति लाखों रुपए की ठगी लोगों के साथ कर चुका है.
पुलिस ने यह कार्रवाई सोनीपत की रहने वाली एक महिला शिक्षिका तनुजा की शिकायत पर की है जिसके बाद पुलिस को आरोपियों के कार्यालय से अनेकों दस्तावेज मिले हैं. इन दस्तावेजों द्वारा यह साबित हुआ है कि इन लोगों ने दूसरे लोगों के साथ ठगी की है और पुलिस अब उन लोगों का पता लगा रही है.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार हरियाणा के सोनीपत की रहने वाली तनुजा जो कि पेशे से एक अध्यापिका है और सेक्टर 10 में रहती हैं उन्होंने पुलिस को शिकायत दर्ज कि वह अपने बच्चे को उच्च शिक्षा के लिए विदेश भेजना चाहती थी जिसके लिए उन्होंने इंटरनेट के माध्यम से मेक विजास नामक कार्यालय का पता किया. इसके बाद उनकी मुलाकात इस कार्यालय को चलाने वाले अंकित और उनकी पत्नी शिबिया से हुई.
ये भी पढ़े- दक्षिणी दिल्ली: शराब तस्कर गिरफ्तार, 552 क्वार्टर बरामद
पीड़ित ने बताया कि उक्त आरोपियों ने उसको बताया कि वह विदेशों में वीजा लगवाते हैं और नौकरी भी दिलवाते हैं. इसके बाद आरोपियों ने पीड़ित तनुजा से 20 लाख रुपए अपने खाते में ट्रांसफर करा लिए लेकिन उनके बच्चे को विदेश नहीं भेजा गया.
पीड़िता का आरोप है आरोपी अकिंत, उसकी पत्नी शिबिया व उनकी मां ने आधार कार्ड, पैन कार्ड, बैक स्टेटमेंट, पासपोर्ट, इनकम टैक्स रिर्टन कॉपी तथा जमीन संबंधित कागजात की प्रतियां भी अपने पास रखी हुई हैं. इसके अलावा उनके दस्तावेजों का गलत इस्तेमाल हो सकता है.
मामले की फरीदाबाद पुलिस की तरफ से टीम गठित करके आरोपियों के कार्यालय पर छापा मारा गया तो पुलिस को वहां से 15 लैपटॉप व दो दर्जन से ज्यादा पेन ड्राइव में भारी मात्रा में कागज बरामद हुए.
ये भी पढ़े- जानिए होली के त्योहार पर कैसा है दिल्ली के बाजारों का हाल
पुलिस ने आरोपी पति पत्नी को भी मौके से गिरफ्तार कर लिया है और अब पुलिस आरोपियों के पास से मिले दस्तावेजों के आधार पर यह जानकारी दे रही है कि इन्होंने और भी लोगों के साथ ठगी की है अब पुलिस उन लोगों से संपर्क कर रही है जिन लोगों के दस्तावेज इनके पास मिले हैं.
पुलिस प्रवक्ता आदर्शदीप ने बताया की यह लोग कनाडा और दुबई भेजने के नाम पर लोगों से पैसे लेते थे और उनके दस्तावेज भी अपने पास रख लेते थे. आगे की जांच की जारी है. पुलिस अब इस मामले की सभी कड़ियों को जोड़ने का काम कर रही है और जिन जिन लोगों से पैसा ठगा गया है उनके बारे में जानकारी जुटा रही है.