नई दिल्ली/फरीदाबाद: क्राइम ब्रांच डीएलएफ प्रभारी उप-निरीक्षक अनिल कुमार और उनकी टीम ने सागर उर्फ दातु ब्लाइंड मर्डर केस का खुलासा करते हुए दोनों आरोपियों मनीष और सागर को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. आरोपियों को गिरफ्तार करके 2 दिन की पुलिस रिमांड पर लिया गया. जिसमें वारदात में प्रयोग दोनों आरोपियों के कपड़े और साइकिल कानपुर से बरामद की गई है.
ये भी पढे़ं- फरीदाबाद: अवैध रूप से गर्भपात करने वाली फर्जी महिला डॉक्टर रंगे हाथ गिरफ्तार
आपको बता दें कि दिनांक 03.02.2021 की रात त्रिखा कॉलोनी फरीदाबाद में एक आधा जला हुआ शव मिलने पर भारतीय दंड संहिता की धारा 302, 201 के तहत थाना सेक्टर-7 फरीदाबाद में केस दर्ज किया गया था. मृतक की पहचान सागर उर्फ दातु के रूप में की गई. कुछ अनजान व्यक्तियों ने सागर की हत्या करके उसके शव को एक लकड़ी के बने खोखे में डालकर आग लगा दी.
ये भी पढे़ं- STF की गोली से हुई थी कार सवार युवक की मौत, पुलिस ने बदमाश समझकर चलाई थी गोली
क्राइम ब्रांच डीएलएफ की टीम ने मामले की गहनता से जांच की. जिसमें हत्या करने वाले अपराधियों और मृतक के बीच नशे के कारण हुई लड़ाई को लेकर हत्या करने का मामला सामने आने पर आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरा की फुटेज चेक की गई. आरोपियों की पहचान सागर और मनीष के रूप में होने पर दोनों को गुप्त सूत्रों की सहायता से गिरफ्तार किया गया.