नई दिल्ली/ फरीदाबाद: नगर निगम फरीदाबाद ने संपत्ति कर नहीं चुकाने पर बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. नगर निगम की टीम ने फरीदाबाद की सबसे बड़ी कंपनी एस्कॉर्ट कॉरपोरेशन को सील कर दिया है.
माना जा रहा है कि एस्कॉर्ट कॉरपोरेशन ने काफी समय से नगर निगम को संपत्ति कर का भुगतान नहीं किया था. एस्कॉर्ट कॉरपोरेशन पर नगर निगम के 4 करोड़ 44 लाख रुपये बकाया थे. जिसके बाद नगर निगम फरीदाबाद की टीम ने इस तरह की कार्रवाई करने का फैसला लिया. नगर निगम के कमिश्नर की निगरानी में सुबह 6 बजे एस्कॉर्ट कॉरपोरेशन नाम की कंपनी को सील कर दिया गया.