ETV Bharat / city

प्रशासन के आदेश के बाद मंगलवार को बंद रहे फरीदाबाद के बाजार - फरीदाबाद कोरोना अपडेट

फरीदाबाद प्रशासन के आदेश के बाद जिले के बाजार बंद रहे. मंगलवार को सिर्फ जरूरी चीजों की दुकानें खुली रहीं. जैसे फल, सब्जियों और दूध की दुकानें और मेडिकल शॉप.

faridabad market closed on tuesday
फरीदाबाद के बाजार रहे बंद
author img

By

Published : Jul 7, 2020, 8:14 PM IST

नई दिल्ली/फरीदाबाद: अनलॉक 2 के तहत फरीदाबाद प्रशासन की ओर से भी नए दिशा-निर्देश जारी किए थे. जिसके तहत कंटेनमेंट जोन के बाहर जिले के सभी बाजारों को खोल दिया गया था, लेकिन मंगलवार को सभी बाजार बंद रखने के आदेश जारी किए गए थे. जिसके तहत आज मंगलवार को फरीदाबाद के सभी बाजार बंद नजर आए.

मंगलवार को बंद रहे फरीदाबाद के बाजार

मंगलवार को सिर्फ जरूरी चीजों की दुकानें खुली रहीं. जैसे फल, सब्जियों और दूध की दुकानें और मेडिकल शॉप. इसके अलावा जितने कपड़ों, आभूषण और दूसरे सामान की दुकानें बंद रहीं.अभी तक जिले के बाजारों में दुकानें खोलने का अलग नियम था. बाजार में एक दिन राइट और दूसरे दिन लेफ्ट साइड में दुकानें खोली जाती थी, लेकिन अनलॉक-2 के बाद प्रशासन ने ऑड-ईवन सिस्टम को बंद कर दिया और व्यापार मंडल की मांग को ध्यान में रखते हुए रविवार की जगह मंगलवार को बाजारों को बंद करने के आदेश जारी किए.

गौरतलब है कि हरियाणा में कोरोना संक्रमण से स्थिति हर रोज गंभीर होती जा रही है. लॉकडाउन में मिली छूट के बाद से कोरोना केसों का आंकड़ा ज्यादा बढ़ा है. सोमवार तक प्रदेश में 17504 कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं. जबकि प्रदेश में कोरोना संक्रमित एक्टिव मरीजों का आंकड़ा 3893 हो गया है.

नई दिल्ली/फरीदाबाद: अनलॉक 2 के तहत फरीदाबाद प्रशासन की ओर से भी नए दिशा-निर्देश जारी किए थे. जिसके तहत कंटेनमेंट जोन के बाहर जिले के सभी बाजारों को खोल दिया गया था, लेकिन मंगलवार को सभी बाजार बंद रखने के आदेश जारी किए गए थे. जिसके तहत आज मंगलवार को फरीदाबाद के सभी बाजार बंद नजर आए.

मंगलवार को बंद रहे फरीदाबाद के बाजार

मंगलवार को सिर्फ जरूरी चीजों की दुकानें खुली रहीं. जैसे फल, सब्जियों और दूध की दुकानें और मेडिकल शॉप. इसके अलावा जितने कपड़ों, आभूषण और दूसरे सामान की दुकानें बंद रहीं.अभी तक जिले के बाजारों में दुकानें खोलने का अलग नियम था. बाजार में एक दिन राइट और दूसरे दिन लेफ्ट साइड में दुकानें खोली जाती थी, लेकिन अनलॉक-2 के बाद प्रशासन ने ऑड-ईवन सिस्टम को बंद कर दिया और व्यापार मंडल की मांग को ध्यान में रखते हुए रविवार की जगह मंगलवार को बाजारों को बंद करने के आदेश जारी किए.

गौरतलब है कि हरियाणा में कोरोना संक्रमण से स्थिति हर रोज गंभीर होती जा रही है. लॉकडाउन में मिली छूट के बाद से कोरोना केसों का आंकड़ा ज्यादा बढ़ा है. सोमवार तक प्रदेश में 17504 कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं. जबकि प्रदेश में कोरोना संक्रमित एक्टिव मरीजों का आंकड़ा 3893 हो गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.