ETV Bharat / city

कोरोना का कहर: 24 घंटे में फरीदाबाद में मिले 90 नए मरीज - फरीदाबाद कोरोना संक्रमित मरीज

फरीदाबाद में कोरोना से स्थिति हर रोज गंभीर होती जा रही है. पिछले 24 घंटे में फरीदाबाद में 90 नए मरीज मिले हैं. वहीं मौत का आंकड़ा भी 100 पार कर गया है.

faridabad latest corona update
24 घंटे में फरीदाबाद में मिले 90 नए मरीज
author img

By

Published : Jul 11, 2020, 12:46 AM IST

फरीदाबाद: हरियाणा में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या काफी तेजी से बढ़ रही है. शुक्रवार का दिन प्रदेश के लिए काफी भयावह रहा है. शुक्रवार को 21 जिलों में कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं. वहीं फरीदाबाद में 24 घंटे में 90 कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं.

फरीदाबाद में कोरोना संक्रमण की स्थिति

इस बारे में जानकारे देते हुए जिला नोडल अधिकारी डॉ. रामभगत ने बताया कि जिले में अब तक 40385 लोगों को सर्विलांस पर लिया जा चुका है, जिनमें से 12585 लोगों का निगरानी में रखने का 28 दिन का पीरियड पूरा हो चुका है. शेष 27699 लोग अंडर सर्विलांस हैं.

अब तक 32945 लोगों के सैंपल लैब में भेजे गए थे, जिनमें से 27045 की नेगेटिव रिपोर्ट मिली है तथा 345 की रिपोर्ट आनी बाकी है. अब तक 5195 लोगों के सैंपल पॉजिटिव मिले हैं, जिनमें से 496 लोगों को अस्पताल में दाखिल किया गया है तथा 479 पॉजिटिव मरीजों को घर पर आइसोलेट किया गया है.

फरीदाबाद में 100 पार मौत का आंकड़ा

इसी प्रकार ठीक होने के बाद 4119 मरीजों को अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है. अब तक 101 मरीजों की मौत हो चुकी है. इसमें 70 मरीज क्रिटिकल हालत में अस्पताल में दाखिल किए गए हैं. इसी के साथ 17 मरीजो को आईसीयू में रखा गया है. 108 ऐसे मरीज हैं जो 10 दिनों से ज्यादा से अस्पताल में दाखिल हैं.

फरीदाबाद: हरियाणा में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या काफी तेजी से बढ़ रही है. शुक्रवार का दिन प्रदेश के लिए काफी भयावह रहा है. शुक्रवार को 21 जिलों में कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं. वहीं फरीदाबाद में 24 घंटे में 90 कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं.

फरीदाबाद में कोरोना संक्रमण की स्थिति

इस बारे में जानकारे देते हुए जिला नोडल अधिकारी डॉ. रामभगत ने बताया कि जिले में अब तक 40385 लोगों को सर्विलांस पर लिया जा चुका है, जिनमें से 12585 लोगों का निगरानी में रखने का 28 दिन का पीरियड पूरा हो चुका है. शेष 27699 लोग अंडर सर्विलांस हैं.

अब तक 32945 लोगों के सैंपल लैब में भेजे गए थे, जिनमें से 27045 की नेगेटिव रिपोर्ट मिली है तथा 345 की रिपोर्ट आनी बाकी है. अब तक 5195 लोगों के सैंपल पॉजिटिव मिले हैं, जिनमें से 496 लोगों को अस्पताल में दाखिल किया गया है तथा 479 पॉजिटिव मरीजों को घर पर आइसोलेट किया गया है.

फरीदाबाद में 100 पार मौत का आंकड़ा

इसी प्रकार ठीक होने के बाद 4119 मरीजों को अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है. अब तक 101 मरीजों की मौत हो चुकी है. इसमें 70 मरीज क्रिटिकल हालत में अस्पताल में दाखिल किए गए हैं. इसी के साथ 17 मरीजो को आईसीयू में रखा गया है. 108 ऐसे मरीज हैं जो 10 दिनों से ज्यादा से अस्पताल में दाखिल हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.