फरीदाबाद: प्रदेशभर में कोरोना वायरस ने कहर बरपाया हुआ है. कोरोना संक्रमित मरीजों के आंकड़े तेजी के साथ बढ़ रहे हैं.जिसके चलते लोगों में डर का माहौल बना हुआ है. कोरोना के कहर को देखते हुए पुलिस प्रशासन सख्त दिखाई दे रहा है. प्रदेशभर में पुलिक के जवान मुस्तैदी से अपना काम कर रहे हैं. साथ ही पुलिस प्रशासन लगातार लोगों को कोरोना के खिलाफ जागरूक कर रहा है.
वहीं फरीदाबाद में कोरोना के मामलों को देखते हुए गांव जाजरू के युवकों ने गांव में पहरा लगाना शुरू कर दिया है. गांव के सभी रास्तों पर पहरा लगाया जा रहा है. बाहर से किसी भी व्यक्ति को गांव में अंदर आने की अनुमति नहीं दी जा रही है.
जाजरू गांव के युवकों का कहना है कि गांव में कई मुसलमान परिवार रहते हैं. जिनके संबंध निजामुद्दीन मरकज से जुड़े लोगों के साथ हैं. जिसके चलते गांव में पहरा लगाया जा रहा है. गांव में किसी भी बाहरी व्यक्ति को दर आने नही दिया जा रहा है. गांव में आने वाले लोगों के कागजात चैक किए जा रहे हैं. गांव का नागरिक होने पर ही उसे अंदर प्रवेश दिया जा रहा है. गांव के चौराहों पर गांव के युवा पुलिस प्रशासन की भूमिका निभा रहे हैं.
प्रदेशभर में कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए सरकार और प्रशासन सख्त कदम उठा रहा है. वही गांव में भी ग्रामीणों ने अपने स्तर पर नाकेबंदी कर सुरक्षा करनी शुरू कर दी है. गांव के बाहर नाका लगाकर ग्रामीण गांव में आने जाने वाले लोगों पर नजर बनाए हुए हैं. किसी बाहरी शख्स को गांव के अंदर नहीं आने दिया जा रहा है. धीरे – धीरे गांव में भी लोग जागरूक हो रहें है.