नई दिल्ली/फरीदाबाद: क्राइम ब्रांच की टीम ने दो शातिर चोर पकड़े हैं. पुलिस के मुताबिक दोनों शातिर पहले भी जेल जा चुके हैं. पुलिस के मुताबिक एक चोर के पास से दो बाइक और एक के पास से सेक्टर-15 में दुकान का शटर उखाड़ कर दुकान से चोरी किया हुआ सामान बरामद हुआ है.
पुलिस को चोर के पास से करीब 60 हजार रुपये का सामान मिला है. पुलिस के मुताबिक इनके खिलाफ जो भी कानून कार्रवाई बनती है, वो की जा रही है. फिलहाल दोनों का मेडिकल करवाकर कोर्ट में पेश किया जाएगा.
फरीदाबाद क्राइम ब्रांच ने ऐसे दो शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है. जो अब तक दर्जनों चोरियों की वारदातों को अंजाम दे चुके हैं. पुलिस ने इनके पास से चोरी की हुई दो मोटरसाइकिल और जरूरी सामान बरामद किया है.
फरीदाबाद से पुलिस की ओर से चोर-बदमाश को पकड़ने की खबरें तो बहुत आती हैं, लेकिन इन चोर और बदमाशों पर परमानेंट अंकुश लगता नहीं दिख रहा है. चोर आए दिन एक बाद एक वारदात को अंजाम देते हैं, पुलिस गिरफ्तार करती है और फिर कुछ ही दिनों में छूट जाते हैं.