नई दिल्ली/पलवल: जिले के कई गांवों में 15 जनवरी को सुबह 9:00 बजे से लेकर शाम 5:00 बजे तक बिजली बंद रहेगी, क्योंकि जिले के गांव बंचारी के पास बन रहे 66 केवी सब-स्टेशन पर विभाग द्वारा काम किया जाएगा. जिसको लेकर ये बिजली बाधित रहेगी.
यहां तक की कई फीडरों पर जिसमें पानी की सप्लाई है वो फीडर भी बंद रहेंगे. जिससे विभाग की लोगों से अपील की है कि वो बिजली से संबंधित जो भी कार्य है सुबह 9:00 बजे से पहले ही निपटा लें और उसके बाद उनको 5:00 बजे के बाद बिजली मिलेगी.
बिजली विभाग के एसडीओ लोकेश कुमार ने बताया कि गांव बंचारी के पास बन रहे 66 केवी सब-स्टेशन पर कल 15 जनवरी को लाइन पर काम किया जाना है. जिसको लेकर वो सुबह 9:00 बजे शाम 5 बजे तक एक परमिट लेंगे. जिसमें लोगों को सुबह 9:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक बिजली नहीं मिल पाएगी.
किन गांवों में बिजली बाधित रहेगी?
- बंचारी गांव
- मुंडकटी नगला
- सराय
- खटेला
- नंगला एहसानपुर
- सौंध
- लोहिना
- सुंदर नगर
ये भी पढे़ं- बर्ड फ्लू: हरियाणा, पंजाब और हिमाचल के साथ होने वाली NGT की बैठक स्थगित, 28 को होगी चर्चा