ETV Bharat / city

फरीदाबाद: पुलिस हिरासत में बुजुर्ग की मौत, परिजनों ने शव रखकर किया प्रदर्शन - फरीदाबाद डीग गांव बुजुर्ग हत्या

फरीदाबाद में पुलिस पूछताछ के दौरान एक बुजुर्ग की मौत हो गई. इससे पहले दो गुटों के बीच लड़ाई में बुजुर्ग की पिटाई की गई थी. परिजनों ने बुजुर्ग के शव को सड़क पर रखकर न्याय की मांग की है.

Elderly died during police interrogation in faridabad
पुलिस हिरासत बुजुर्ग की मौत
author img

By

Published : Oct 25, 2020, 10:22 PM IST

नई दिल्ली/फरीदाबाद: शहर में मारपीट के दौरान बुजुर्ग की हुई मौत से आहत होकर परिजानों ने सड़क पर शव रखकर विरोध प्रदर्शन किया. परिजनों के मुताबिक बुजुर्ग की मौत पुलिस पूछताछ के दौरान हुई है. इसके बाद गुस्साए परिजनों ने सड़क पर डेड बॉडी रखकर जाम लगा दिया.

पुलिस हिरासत बुजुर्ग की मौत

परिजनों का आरोप है कि सदर थाने में दर्ज मामले में 70 वर्षीय बुजुर्ग को सीआईए पुलिस ने पूछताछ के लिए बुलाया था, जहां उनके साथ बुरी तरह से मारपीट की गई, जिसके बाद उनकी मौत हो गई. मामला डीग गांव का है, जहां पर परिजन मृतक बुजुर्ग के शव को लेकर इंसाफ की मांग कर रहे हैं. इस दौरान पुलिस भी मौके पर पहुंची और उन्हें समझाने का प्रयास किया.

परिजनों का कहना है कि गांव के ही दो पक्षों के बीच विवाद हुआ था, जिसको लेकर सदर थाना पुलिस द्वारा मामला दर्ज किया गया था. इसी मामले में बुजुर्ग को सीआईए पुलिस ने पूछताछ के लिए बुलाया था. इस दौरान उनके साथ बुरी तरह से मारपीट की गई, जिसके चलते उनकी मौत हो गई. इसी बात को लेकर अब परिजन न्याय की मांग कर रहे हैं.

इस दौरान सड़क पर डेड बॉडी रखकर जाम लगाने की सूचना पाकर पुलिस भी मौके पर पहुंची और उन्हें समझाने का प्रयास किया. मामले में पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद ही तस्वीरें साफ हो पाएंगी.

नई दिल्ली/फरीदाबाद: शहर में मारपीट के दौरान बुजुर्ग की हुई मौत से आहत होकर परिजानों ने सड़क पर शव रखकर विरोध प्रदर्शन किया. परिजनों के मुताबिक बुजुर्ग की मौत पुलिस पूछताछ के दौरान हुई है. इसके बाद गुस्साए परिजनों ने सड़क पर डेड बॉडी रखकर जाम लगा दिया.

पुलिस हिरासत बुजुर्ग की मौत

परिजनों का आरोप है कि सदर थाने में दर्ज मामले में 70 वर्षीय बुजुर्ग को सीआईए पुलिस ने पूछताछ के लिए बुलाया था, जहां उनके साथ बुरी तरह से मारपीट की गई, जिसके बाद उनकी मौत हो गई. मामला डीग गांव का है, जहां पर परिजन मृतक बुजुर्ग के शव को लेकर इंसाफ की मांग कर रहे हैं. इस दौरान पुलिस भी मौके पर पहुंची और उन्हें समझाने का प्रयास किया.

परिजनों का कहना है कि गांव के ही दो पक्षों के बीच विवाद हुआ था, जिसको लेकर सदर थाना पुलिस द्वारा मामला दर्ज किया गया था. इसी मामले में बुजुर्ग को सीआईए पुलिस ने पूछताछ के लिए बुलाया था. इस दौरान उनके साथ बुरी तरह से मारपीट की गई, जिसके चलते उनकी मौत हो गई. इसी बात को लेकर अब परिजन न्याय की मांग कर रहे हैं.

इस दौरान सड़क पर डेड बॉडी रखकर जाम लगाने की सूचना पाकर पुलिस भी मौके पर पहुंची और उन्हें समझाने का प्रयास किया. मामले में पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद ही तस्वीरें साफ हो पाएंगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.