नई दिल्ली/फरीदाबाद: आगरा की रहने वाली भावना की शादी 2017 में आगरा के ही रहने वाले सौरभ से हुई थी. शादी के कुछ दिनों बाद भावना अपने पति के साथ रहने के लिए फरीदाबाद आ गई. यहां आने के बाद भावना और उसके पति ने एक किराए का मकान लिया.
मकान मालिक भावना पर गंदी नजर रखने लगा. मकान मालिक ने भावना के घर आना जाना शुरू कर दिया. भावना ने उसकी हरकतों के बारे में अपने पति को बताया. वह उस मकान को खाली कर दूसरी जगह रहने लग गए. मकान मालिन ने उसका पीछा नहीं छोड़ा.
पत्नी की हत्या के मामले में थाना सिटी बल्लभगढ़ राजीव कूंडु ने बताया कि हत्यारोपी के भाई ने फोन पर सूचना दी कि उसके भाई ने बाहर से दरवाजा बंद कर रखा है. पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने पाया कि विवाहिता के शरीर पर चाकू के निशान हैं. थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस मामले की जांच के बाद ही शिकायत मिलने पर आगे की कार्रवाई करेगी.