ETV Bharat / city

एकतरफा प्यार में पागल मकान मालिक ने ले ली महिला की जान - murder

दिल्ली से सटे फरीदाबाद में एक के बाद एक दो महिलाओं की हत्या का मामला सामने आया है. एक प्रेमी ने अपनी प्रेमिका की गला दबाकर हत्या कर दी. वहीं दूसरी ओर पति ने अपनी पत्नी को चाकुओं से गोदकर मौत के घाट उतार दिया. फिलहाल पुलिस दोनों मामलों में कार्रवाई की बात कह रही है.

फरीदाबाद में दो महिलाओं की हत्या से मची सनसनी
author img

By

Published : Apr 8, 2019, 10:00 AM IST

नई दिल्ली/फरीदाबाद: आगरा की रहने वाली भावना की शादी 2017 में आगरा के ही रहने वाले सौरभ से हुई थी. शादी के कुछ दिनों बाद भावना अपने पति के साथ रहने के लिए फरीदाबाद आ गई. यहां आने के बाद भावना और उसके पति ने एक किराए का मकान लिया.

मकान मालिक भावना पर गंदी नजर रखने लगा. मकान मालिक ने भावना के घर आना जाना शुरू कर दिया. भावना ने उसकी हरकतों के बारे में अपने पति को बताया. वह उस मकान को खाली कर दूसरी जगह रहने लग गए. मकान मालिन ने उसका पीछा नहीं छोड़ा.

फरीदाबाद में दो महिलाओं की हत्या से मची सनसनी

पत्नी की हत्या के मामले में थाना सिटी बल्लभगढ़ राजीव कूंडु ने बताया कि हत्यारोपी के भाई ने फोन पर सूचना दी कि उसके भाई ने बाहर से दरवाजा बंद कर रखा है. पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने पाया कि विवाहिता के शरीर पर चाकू के निशान हैं. थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस मामले की जांच के बाद ही शिकायत मिलने पर आगे की कार्रवाई करेगी.

नई दिल्ली/फरीदाबाद: आगरा की रहने वाली भावना की शादी 2017 में आगरा के ही रहने वाले सौरभ से हुई थी. शादी के कुछ दिनों बाद भावना अपने पति के साथ रहने के लिए फरीदाबाद आ गई. यहां आने के बाद भावना और उसके पति ने एक किराए का मकान लिया.

मकान मालिक भावना पर गंदी नजर रखने लगा. मकान मालिक ने भावना के घर आना जाना शुरू कर दिया. भावना ने उसकी हरकतों के बारे में अपने पति को बताया. वह उस मकान को खाली कर दूसरी जगह रहने लग गए. मकान मालिन ने उसका पीछा नहीं छोड़ा.

फरीदाबाद में दो महिलाओं की हत्या से मची सनसनी

पत्नी की हत्या के मामले में थाना सिटी बल्लभगढ़ राजीव कूंडु ने बताया कि हत्यारोपी के भाई ने फोन पर सूचना दी कि उसके भाई ने बाहर से दरवाजा बंद कर रखा है. पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने पाया कि विवाहिता के शरीर पर चाकू के निशान हैं. थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस मामले की जांच के बाद ही शिकायत मिलने पर आगे की कार्रवाई करेगी.

स्टोरी -:फरीदाबाद में एक के बाद एक दो महिलाओं की हत्या, एक को प्रेमी ने उतारा मौत के घाट तो दूसरे की पति ने ही कर दी हत्या।

Download link 

एंकर दिल्ली से सटे फरीदाबाद में  एक के बाद एक दो दिन में दो महिलाओं को मौत के घाट उतार दिया गया और उनको उतारने वाले कोई और नहीं बल्कि उनके ही अपने थे एक तरफ जहां एक प्रेमी ने अपनी प्रेमिका की गला दबाकर हत्या कर दी तो दूसरी ओर पति ने अपनी ही पत्नी को चाकुओं से गोदकर मौत के घाट उतार दिया फिलहाल पुलिस दोनों मामलों में कार्रवाई की बात कह रही है ।पुलिस के मुताबिक आरोपी प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया गया है जबकी आरोपी फरार है ।
वीओ-:  तस्वीरों में दिखाई दे रही यह नीले छींट के कपड़ों में भावना है ।बता दे की आगरा की रहने वाली भावना की शादी 2017 मे आगरा के ही रहने वाले सौरभ से हुई थी शादी के कुछ दिनो बाद  भावना अपने पति के साथ रहने के लिए फरीदाबाद आ गई ।यहां आने के बाद भावना और उसके पति ने एक किराए का मकान लिया जिसका मालिक पुष्कर भंडारी था और तभी से मकान मालिक पुष्कर भंडारी भावना पर गंदी नजर आने लगा और उसके घर पर आना जाना शुरू कर दिया जब भावना को उसकी हरकतों के बारे में पता चला तो उसने अपने पति से सारी बात बता दी जिसके बाद वह अपने पति के साथ मकान को छोड़कर दूसरी जगह लगी। लेकिन एक तरफा प्यार में पागल पुष्कर भंडारी ने भावना के पीछा वहां तक भी नहीं छोड़ा और वहाँ भी उसकी गली में आने जाने लगा यहां तक की मौका देख कर पुष्कर भंडारी उसके घर मे घुस जाता था जिसका भावना ने विरोध भी किया लेकिन एक तरफा प्यार में अंधा पुष्कर भंडारी भावना की एक भी बात मानने को तैयार नहीं था। इतना ही नहीं उसके आने जाने पर अब आस पड़ोस के लोगों में भी इस बात को लेकर रोष था फिर भावना ने यह बात अपने पति को बताई जिसके बाद उसके पति सौरव ने उसे उसके घर और आसपास आने से मना कर दिया, लेकिन उसने इसकी शिकायत पुलिस को इसलिए नहीं की कि वह पुलिस के चक्कर में नहीं पड़ना चाहता था बस यही उसकी सबसे बडी गलती हो गई ।कल फ़िर सनकी प्रेमी पुष्कर भंडारी सौरव के ड्यूटी जाने के बाद भावना से मिलने उसके  घर जा धमका और जिसके बाद फ़िर भावना ने उसका विरोध किया  तो आरोपी पुष्कर भंडारी अपने मोबाइल मे गाना चला कर तेज अवाज कर दी और भावना की गला दबाकर हत्या कर दी इतना ही नहीं आरोपी ने भावना की हत्या करने के बाद अपने मोबाइल को वहीं छोड़ दिया और भावना के मोबाइल को लेकर फरार हो गया ।ओर इसके बाद खुद हत्यारे प्रेमी ने भावना के पति को भावना के ही फोन से फोन कर यह जानकारी दी कि उसने उसकी पत्नी की गला दबाकर हत्या कर दिया है। जिसे सुनते ही गोरव के पैरों तले जमीन खिसक गई और वह आनन-फानन में अपनी कंपनी से छुट्टी लेकर घर की ओर दौड़ दौड़ पड़ा घर पहुंचने पर उसने पाया कि उसकी पत्नी हमेशा के लिए उसे छोड़ कर जा चुकी है। जिसके बाद इसकी शिकायत उसने पुलिस थाने में की अब सौरव अपनी पत्नी भावना के हत्यारे पुष्कर भंडारी को सख्त से सख्त सजा देने की मांग कर रहा है।
बाईट-:सोरव,मृतक भावना का पति।
वीओ-: अब दूसरी तस्वीर में लाल और नीली चुन्नी गले मे पहने दिखाई दे रही यह सुनीता है जिसे उसी के पति संजय ने चाकू से गोदकर मौत के घाट उतार दिया गौरतलब है कि संजय और सुनीता की शादी को हुए अभी महज 4 महीने हुए थे लेकिन ऐसी क्या बात हुई कि उसी का पति  उसकी जान का दुश्मन गया आरोपी संजय ने खुद अपनी ही पत्नी को चाकू से गोदकर मौत की नींद सुला दिया। फिलहाल आरोपी पति संजय पुलिस की गिरफ्त से बाहर है घटना कल फरीदाबाद के बल्लभगढ़ इलाके की है।

बाईट-: शुभ्लेश मलिक,पडोसन ।
वीओ-: वहीं पुलिस के मुताबिक अपने पति के साथ सेक्टर 23 में किराए के मकान में रहने वाली भावना को उसी के प्रेमी ने अपने हाथों से गला दबाकर हत्या कर दी सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मामले मे  कार्रवाई करते हुए आरोपी प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया फिलहाल आरोपी को कोर्ट में पेश कर रहे दिन का रिमांड लिया गया है और आगे की तफ्तीश जारी है
बाईट-: वेद्पाल,जाँच अधिकारी।
वीओ-: वहीं पत्नी की हत्या के मामले मे थाना सिटी बल्लभगढ़ राजीव कूंडु 
की मानें तो उन्हें हत्यारोपी के भाई ने फोन पर सूचना दी है कि उसके भाई ने बाहर से दरवाजा बंद कर रखा है पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुटी ,तो पाया की विवाहिता के शरीर पर चाकू की चोटों के निशान हैं । थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस मामले की जांच के बाद ही शिकायत मिलने पर  आगे की कार्रवाई करेगी ।
बाईट-: राजीव कूंडू ,जांच अधिकारी।
शोट्स-:
लाल कपडे मे दीखाई दे रहा एकतरफा प्यार मे पागल प्रेमी
नीली छींट के कपडों मे भावना
गले मे चन्नी पहने मृतक सुनीता
और नीली शर्ट पहने आरोपी पति संजय।
पुलिस 
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.