नई दिल्ली/फरीदाबाद: सूरजकुंड मेले में लगाई गई डीएलएसए की स्टॉल पर पंजाब एंड हरियाणा हाई कोर्ट के न्यायाधीश माननीय एचएस मदान और इलेक्ट्रिसिटी बोर्ड (दिल्ली) के चेयरमैन मंजुला छिल्लर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने स्टॉल का निरीक्षण किया.
इस स्टॉल पर मिलेगी कानूनी जानकारी
दोनों न्यायाधीशों ने डीएलएसए द्वारा चलाई जा रही स्टॉल और स्टॉल पर की जा रही गतिविधियों की प्रशंसा की और जरूरी सुझाव दिए, ताकि आम जनता को जल्द से जल्द कम खर्चे में न्याय मिल सके और लोग ज्यादा से ज्यादा संख्या में डीएलएसए फरीदाबाद के साथ जुड़ें.
मीडिया से बातचीत करते हुए दिल्ली इलेक्ट्रिसिटी बोर्ड के चेयरमैन मंजुला छिल्लर ने कहा कि इस स्टॉल पर अभी तक हजारों की तादाद में मुफ्त कानूनी किताबें वितरित की जा चुकी हैं. लगभग 25000 से 30000 दर्शक स्टॉल का फायदा उठा चुके हैं.
उन्होंने बताया कि डीएलएसए की स्टॉल पर पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए विशेष प्रकार के सेल्फी प्वाइंट बनाए गए हैं. जहां पर लोग आकर अपनी सेल्फी लेते हैं और और परामर्श दाताओं से जरूरी विचार विमर्श कर कानूनी जानकारी लेते हैं.