नई दिल्ली/फरीदाबाद: पहाड़ों पर जारी बर्फबारी के चलते मैदानों पर ठंड का प्रकोप बढ़ता जा रहा है. पिछले कुछ दिनों से फरीदाबाद सहित पलवल भी कोहरे की चपेट में है. कोहरे के कारण सड़क पर वाहनों की संख्या में कमी आई है.
जानकारी के अनुसार पलवल में पिछले 3 दिनों से लगातार पारा गिरता जा रहा है. जिसके कारण आम लोगों का जनजीवन प्रभावित हो रहा है. चौधरी चरण सिंह हरियाणा विश्वविद्यालय में कृषि मौसम विज्ञान विभाग के नोडल अधिकारी के अनुसार पिछले कुछ दिनों पहले हुई बारिश के चलते हवा में 84 फीसदी की नमी दर्ज की गई थी और न्यूनतम तापमान में 4 से 6 डिग्री सेल्सियस तक गिरावट होने का अनुमान लगाया है.
'कोहरे में चलना जोख़िम से खाली नहीं'
शनिवार सुबह पलवल में मौसम का तापमान 12 डिग्री दर्ज किया गया. सर्दी के साथ-साथ घना कोहरा सड़कों और पार्कों में छाया हुआ है. सर्दी से बचाव के लिए काफी कम संख्या में लोग घरों से बाहर निकलते दिखाई दिए.
लोगों का कहना है कि कोहरे के कारण वाहन चलाने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. साथ ही कोहरे की वजह से फुटपाथ पर चलना भी जोख़िम से खाली नहीं है.