नई दिल्ली/फरीदाबाद: दिल्ली में लगातार बढ़ रहे कोरोना के मामलों को देखते हरियाणा सरकार ने दिल्ली के सभी बॉर्डर सील कर दिए हैं. दिल्ली फरीदाबाद बॉर्डर पर आज दोपहर 12 बजे आवाजाही बंद कर दी जाएगी.
-
Vehicles engaged in the movement of essential goods & banking services to be exempted. Order to remain in effect till 3rd May 2020: Yash Pal, Deputy Commissioner, Faridabad #Haryana #COVID19 https://t.co/tlIdGtgKpQ
— ANI (@ANI) April 29, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">Vehicles engaged in the movement of essential goods & banking services to be exempted. Order to remain in effect till 3rd May 2020: Yash Pal, Deputy Commissioner, Faridabad #Haryana #COVID19 https://t.co/tlIdGtgKpQ
— ANI (@ANI) April 29, 2020Vehicles engaged in the movement of essential goods & banking services to be exempted. Order to remain in effect till 3rd May 2020: Yash Pal, Deputy Commissioner, Faridabad #Haryana #COVID19 https://t.co/tlIdGtgKpQ
— ANI (@ANI) April 29, 2020
दोपहर 12 बजे के बाद दिल्ली में काम करने वाले डॉक्टर, बैंक कर्मी और पुलिस वाले भी फरीदाबाद में एंट्री नहीं कर सकेंगे, सिर्फ केंद्र सरकार के जारी पास से ही सील बॉर्डर में एंट्री मिलेगी और आवश्यक वस्तुओं व बैंकिंग सेवाओं की आवाजाही में लगे वाहनों को छूट दी जाएगी. ये आदेश 3 मई 2020 तक प्रभावी रहेंगे.
हरियाणा के गृहमंत्री अनिल विज ने साफ किया कि वो दिल्ली या आसपास के राज्यों से हरियाणा को संक्रमित नहीं होने देंगे, जिसके चलते ये फैसला लिया गया है. इसी बीच गुरुग्राम और फरीदाबाद से काम के सिलसिले में दिल्ली आने वालों के पास चेक किए जा रहे हैं. वहीं दिल्ली फरीदाबाद बॉर्डर पर लंबा जाम लगने की आशंका है.
हरियाणा सरकार ने कल ही जता दिया था कि दिल्ली आने जाने वालों से उसके इलाके में संक्रमण का खतरा है, इसलिए दिल्ली में काम करने वालों के रहने का इंतजाम दिल्ली सरकार अपने पास ही करे. स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने कहा था कि दिल्ली के कारण हमारे प्रदेश में संक्रमण बढ़ रहा है, केजरीवाल सरकार लोगों को पास दे रही है जो कोरोना कैरियरर बनकर हरियाणा में आ रहे हैं.
बता दें कि दिल्ली में कोरोना के 3 हजार से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं, जिसमें 877 लोग ठीक हो चुके हैं, जबकि 54 की मौत हो चुकी है. वहीं हरियाणा में अभी कोरोना संक्रमितों के संख्या 308 हो गई है. जबकि 224 ठीक हो चुके हैं. एक्टिव केसों की संख्या 81 बची है.