नई दिल्ली: दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने आज प्रदेश बीजेपी कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री द्वारा गरीब कल्याण योजना समेत महामारी काल में जिस तरह गरीबों और किसानों के हित को देखते हुए फैसला लिया गया उस पर उनका आभार जताया.
एक राष्ट्र, एक राशन योजना का मिलेगा लाभ
दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने कहा कि जब कोई प्रवासी मजदूर रोजगार के कारण से दूसरे शहर जाता था तो राशन कार्ड ना होने की वजह से परेशान होता था. प्रधानमंत्री ने एक राष्ट्र एक राशन कार्ड की योजना शुरू की. जिससे एक ही राशन कार्ड से अब किसी भी गांव व शहर में राशन मिलना संभव हो सकेगा. यह योजना कुछ दिनों में शुरू हो जाएगी और इससे करोड़ों लोगों को लाभ मिलेगा.
कोरोना काल में हर वर्ग के लोगों को मिलेगा लाभ
आदेश गुप्ता ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार सबका साथ सबका विकास, के आधार पर काम कर रही है. लॉकडाउन के दौरान प्रधानमंत्री ने हर वर्ग के लोगों को किसी न किसी रूप में राहत दी. चाहे गरीब हो किसान हो या फिर उद्योगपति हो, सभी के लिए राहत का ऐलान किया.
कोरोना संकट के में देशभर के किसान भाइयों को लाभ पहुंचाने के लिए प्रधानमंत्री ने किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत 9 करोड़ किसानों को 18 हजार करोड़ का लाभ मिला. जिसमें दिल्ली के भी 12075 किसान भाई भी शामिल हैं, इसके लिए भी उन्होंने प्रधानमंत्री का धन्यवाद दिया.