नई दिल्ली/फरीदाबाद: जिले में कोरोना वायरस का संक्रमण दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है. जिसका मुख्य कारण लोगों में कोरोना को लेकर जानकारी का अभाव और बचाव के नियमों का उल्लंघन करना है. इसी को ध्यान में रखते हुए बुधवार को जिला रेड क्रॉस सोसायटी ने कोरोना बचाव जागरूकता रथ शुरू की है. जागरूकता रथ को कैंप कार्यालय से जिला उपायुक्त यशपाल यादव ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.
रथ को रवाना करते हुए यशपाल यादव ने बताया कि शहर के विभिन्न हिस्सों में, जहां पर लोग आज भी नियमों की अवहेलना कर रहे हैं वहां पर जा कर ये रथ बच्चों, दुकानदारों व ग्राहकों को नियमों का पालन करने की जानकारी देंगे. जिससे फरीदाबाद कोरोना वायरस मुक्त जिला बन सके.
उन्होंने बताया कि फरीदाबाद को कोरोना से बचाने के लिए प्रशासन कोई कसर नहीं छोड़ रहा है. उन्होंने कहा कि लोगों को जागरूक करने के लिए कोरोना जागरूकता रथ को शुरू किया गया है. जिसके साथ रेड क्रास के वालिंटियर्स लोगों को कोराना के प्रति जागरूक करेंगे.
बता दें कि, फरीदाबाद में कोरोना मामलों की संख्या लगातार बढ़ रही है. जिले में अब तक कोरोना के 3733 मामले सामने आ चुके हैं. जिनमें से 2401 लोग रिकवर होकर घर लौट चुके हैं. वहीं 77 लोग कोरोना की वजह से अपनी जान गंवा दिए हैं. जिले में अब कोरोना के कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 1255 हो गई है. जिले में कोरोना के बेकाबू होते हालात को देखते हुए जिला प्रशासन लगातार लोगों से कोरोना बचाव के नियमों का पालन करने की अपील कर रहा है.