नई दिल्ली/फरीदाबाद: कोरोना वायरस से लड़ाई में अब वैक्सीन का इस्तेमाल शुरू होने जा रहा है. इसके लिए फरीदाबाद में सारी तैयारियां कर ली गई हैं. शहर के सिविल अस्पताल में गुरुवार देर शाम कोरोना वैक्सीन की खेप पहुंच गई है.
बता दें कि फरीदीबाद में कोरोना वैक्सीन की 22,600 डोज पहुंच गई है. फरीदाबाद में वैक्सीन के आने के बाद स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों ने वैक्सीन वेन का फूल मालाओं से स्वागत किया. इस दौरान फरीदाबाद के जिला उपायुक्त यशपाल यादव भी मौजूद रहे. उन्होंने फीता काटकर डीप फ्रीज में वैक्सीन को रखवाया.
पूरे देश में वैक्सीनेशन की शुरूआत 16 जनवरी से होने जा रही है. शनिवार को वैक्सीनेशन अभियान की शुरुआत फरीदाबाद के चार चुनिंदा स्थान एफआरयूवन, एसआरयूटू, खेड़ी कला और कौराली में की जाएगी. इसके बाद फरीदाबाद के 45 चुनिंदा निजी और सरकारी अस्पतालों में वैक्सीनेशन का कार्य चलेगा.
इस मौके पर फरीदाबाद के जिला उपायुक्त यशपाल यादव ने बताया के शुरूआत में सभी हेल्थ वर्कर्स का वैक्सीनेशन किया जाएगा और बताया कि जो स्वास्थ्यकर्मी हैं इस बीमारी से सबसे ज्यादा प्रभावित हुई है उनको भी कोरोना का टीका दिया जाएगा.
जिला इम्यूनाइजेशन अधिकारी रमेश चंद ने बताया कि कोरोना वैक्सीन की 22,600 डोज आई हैं जिन्हें सबसे पहले हेल्थ केयर वर्कर्स को लगाया जाएगा. उन्होंने कहा कि पूरे जिले में तैयारियां पूरी कर ली गई हैं जिससे सभी को समय से वैक्सीन दी जा सके.
वहीं केंद्र सरकार ने कहा कि डूज़ और डोंट के दस्तावेज के अनुसार, टीकाकरण की अनुमति केवल 18 साल से अधिक आयु के लोगों को दी जाती है. जो महिलाएं गर्भवती हैं और स्तनपान कराने वाली माताओं को यह वैक्सीन नहीं लगाई जानी चाहिए.