ETV Bharat / city

फरीदाबाद में BDPO सस्पेंशन मामले में सभी आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग - faridabad news

फरीदाबाद में कांग्रेसी विधायक नीरज शर्मा ने बीडीपीओ की सस्पेंशन को नाकाफी बताया है. उन्होंने मांग की कि इस मामले में सभी आरोपियों की गिरफ्तारी हो.

Demand for arrest of all accused in BDPO suspension case
BDPO सस्पेंशन मामले में सभी आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग
author img

By

Published : Apr 5, 2021, 1:13 PM IST

नई दिल्ली/फरीदाबाद: भ्रष्टाचार के मामले में बीडीपीओ पूजा शर्मा को सरकार द्वारा निलंबित किए जाने को कांग्रेसी विधायक नीरज शर्मा ने नाकाफी बताया है. नीरज शर्मा का कहना है कि ऐसे भ्रष्ट अधिकारियों को निलंबित करना उनको सजा देना नहीं है.

BDPO सस्पेंशन मामले में सभी आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग

आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग

उन्होंने कहा कि करीब 70 लाख रुपये के गबन के मामले में दर्ज एफआइआर में सभी आरोपियों की गिरफ्तारी होनी चाहिए. गिरफ्तारी की मांग करते हुए नीरज शर्मा ने जांच का दायरा बढ़ाने की भी सरकार से मांग की है. उन्होंने कहा कि फरीदाबाद में भ्रष्टाचार की जड़ें मजबूत होती जा रही हैं. चाहे नगर निगम हो या ग्राम पंचायत, सभी जगह भ्रष्टाचार का बोलबाला है.

उन्होंने कहा कि एक अधिकारी अकेला भ्रष्टाचार नहीं कर सकता. इस भ्रष्टाचार में बहुत सारे राजनीतिक लोग और प्रशासनिक अधिकारी शामिल हैं. जांच होनी चाहिए कि अब से पहले कहां-कहां पर बीडीपीओ को द्वारा सेवाएं दी जा चुकी है और जिन फर्मों को पैसा दिया गया है. उनकी भी जांच होनी चाहिए.

ये भी पढ़ें: ओमप्रकाश चौटाला के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति के मामले में सुनवाई आज

ये भी पढ़ें: अमानतुल्लाह खान के ट्वीट के समर्थन में आए मुफ्ती कासमी

फरीदाबाद में हो हर पहलू की बारीकी से जांच

नीरज शर्मा का कहना है कि हरियाणा में कहीं से भी अधिकारी फरीदाबाद में ट्रांसफर होकर आता है. तो वे जमकर लूट करता है. फरीदाबाद को सोने का मंदिर समझा जा रहा है. जिसे हर कोई लूटने में लगा हुआ है. मुख्यमंत्री को इस पर संज्ञान लेने की जरूरत है और फरीदाबाद में हर पहलू की बारीकी से जांच कराने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि आज फरीदाबाद का कोई ऐसा भी भाग नहीं है जो भ्रष्टाचार से तृप्त है.

नई दिल्ली/फरीदाबाद: भ्रष्टाचार के मामले में बीडीपीओ पूजा शर्मा को सरकार द्वारा निलंबित किए जाने को कांग्रेसी विधायक नीरज शर्मा ने नाकाफी बताया है. नीरज शर्मा का कहना है कि ऐसे भ्रष्ट अधिकारियों को निलंबित करना उनको सजा देना नहीं है.

BDPO सस्पेंशन मामले में सभी आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग

आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग

उन्होंने कहा कि करीब 70 लाख रुपये के गबन के मामले में दर्ज एफआइआर में सभी आरोपियों की गिरफ्तारी होनी चाहिए. गिरफ्तारी की मांग करते हुए नीरज शर्मा ने जांच का दायरा बढ़ाने की भी सरकार से मांग की है. उन्होंने कहा कि फरीदाबाद में भ्रष्टाचार की जड़ें मजबूत होती जा रही हैं. चाहे नगर निगम हो या ग्राम पंचायत, सभी जगह भ्रष्टाचार का बोलबाला है.

उन्होंने कहा कि एक अधिकारी अकेला भ्रष्टाचार नहीं कर सकता. इस भ्रष्टाचार में बहुत सारे राजनीतिक लोग और प्रशासनिक अधिकारी शामिल हैं. जांच होनी चाहिए कि अब से पहले कहां-कहां पर बीडीपीओ को द्वारा सेवाएं दी जा चुकी है और जिन फर्मों को पैसा दिया गया है. उनकी भी जांच होनी चाहिए.

ये भी पढ़ें: ओमप्रकाश चौटाला के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति के मामले में सुनवाई आज

ये भी पढ़ें: अमानतुल्लाह खान के ट्वीट के समर्थन में आए मुफ्ती कासमी

फरीदाबाद में हो हर पहलू की बारीकी से जांच

नीरज शर्मा का कहना है कि हरियाणा में कहीं से भी अधिकारी फरीदाबाद में ट्रांसफर होकर आता है. तो वे जमकर लूट करता है. फरीदाबाद को सोने का मंदिर समझा जा रहा है. जिसे हर कोई लूटने में लगा हुआ है. मुख्यमंत्री को इस पर संज्ञान लेने की जरूरत है और फरीदाबाद में हर पहलू की बारीकी से जांच कराने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि आज फरीदाबाद का कोई ऐसा भी भाग नहीं है जो भ्रष्टाचार से तृप्त है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.