ETV Bharat / city

बल्लभगढ़ मार्केट में चाइल्ड हेल्पलाइन टीम ने मारी रेड, 6 बाल मजदूरों को छुड़ाया

बल्लभगढ़ मार्केट में चाइल्ड हेल्पलाइन की टीम और क्राइम की टीम ने मिलकर छापेमारी की. इस दौरान टीम ने 6 बाल मजदूरों को छुड़ाया और उनको सीडब्ल्यूसी को सौंपा. साथ ही टीम ने दुकानदारों के खिलाफ कार्रवाई की बात कही.

Child labour rescue from ballabgarh market
बल्लभगढ़ बाजार से बाल-बाल बचा
author img

By

Published : Sep 22, 2020, 10:34 PM IST

नई दिल्ली/फरीदाबाद: सरकार की ओर से कड़े कानून लाने बाद भी बाल मजदूरी की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं. फरीदाबाद में लगातार चाइल्ड हेल्पलाइन की टीम और क्राइम की टीम मिलकर बाल मजदूरी करने वालों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है.

बल्लभगढ़ बाजार से बाल-बाल बचा

बावजूद इसके बाल मजदूरी कराने वाले लोगों के अंदर कानून का जरा भी खौफ नहीं है. बल्लभगढ़ शहर में चाइल्ड हेल्पलाइन की टीम और स्टेट क्राइम की टीम ने मंगलवार को संयुक्त कार्रवाई करते हुए दुकानों पर छापेमारी की तो पाया कि दुकान में 6 बाल मजदूर काम कर रहे थे.

स्टेट क्राइम के एएसआई अमर सिंह की मानें तो उन्हें चाइल्ड हेल्पलाइन की टीम की तरफ से सूचना मिली थी जिसके बाद उन्होंने चाइल्ड हेल्पलाइन की टीम के साथ दुकानों पर छापेमारी की. चाइल्ड हेल्पाइलन की टीम ने बच्चों के सीडब्ल्यूसी को सौंप दिया. साथ ही दुकानदारों पर कार्रवाई की बात कही.

एएसआई अमर सिंह ने बताया कि ऐसे दुकानदार बाल मजदूरी करने के पीछे तरह-तरह के बहाने बनाते हैं, लेकिन कानून के तहत किसी भी नाबालिग बच्चे से बाल मजदूरी नहीं कराई जा सकती.

ऐसे दुकानदार या ऐसे लोग जो बच्चों से बाल मजदूरी कराते हैं. उसके पीछे उनका अपना स्वार्थ होता है, क्योंकि बाल मजदूर काफी सस्ते मिल जाते हैं. इसलिए ऐसा कर वो लोग कानून को तोड़ते हुए छोटे बच्चों की जिंदगी से खिलवाड़ करते हैं. ऐसे लोगों को बख्शा नहीं जाएगी. उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

नई दिल्ली/फरीदाबाद: सरकार की ओर से कड़े कानून लाने बाद भी बाल मजदूरी की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं. फरीदाबाद में लगातार चाइल्ड हेल्पलाइन की टीम और क्राइम की टीम मिलकर बाल मजदूरी करने वालों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है.

बल्लभगढ़ बाजार से बाल-बाल बचा

बावजूद इसके बाल मजदूरी कराने वाले लोगों के अंदर कानून का जरा भी खौफ नहीं है. बल्लभगढ़ शहर में चाइल्ड हेल्पलाइन की टीम और स्टेट क्राइम की टीम ने मंगलवार को संयुक्त कार्रवाई करते हुए दुकानों पर छापेमारी की तो पाया कि दुकान में 6 बाल मजदूर काम कर रहे थे.

स्टेट क्राइम के एएसआई अमर सिंह की मानें तो उन्हें चाइल्ड हेल्पलाइन की टीम की तरफ से सूचना मिली थी जिसके बाद उन्होंने चाइल्ड हेल्पलाइन की टीम के साथ दुकानों पर छापेमारी की. चाइल्ड हेल्पाइलन की टीम ने बच्चों के सीडब्ल्यूसी को सौंप दिया. साथ ही दुकानदारों पर कार्रवाई की बात कही.

एएसआई अमर सिंह ने बताया कि ऐसे दुकानदार बाल मजदूरी करने के पीछे तरह-तरह के बहाने बनाते हैं, लेकिन कानून के तहत किसी भी नाबालिग बच्चे से बाल मजदूरी नहीं कराई जा सकती.

ऐसे दुकानदार या ऐसे लोग जो बच्चों से बाल मजदूरी कराते हैं. उसके पीछे उनका अपना स्वार्थ होता है, क्योंकि बाल मजदूर काफी सस्ते मिल जाते हैं. इसलिए ऐसा कर वो लोग कानून को तोड़ते हुए छोटे बच्चों की जिंदगी से खिलवाड़ करते हैं. ऐसे लोगों को बख्शा नहीं जाएगी. उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.