नई दिल्ली/फरीदाबाद: क्राइम ब्रांच बदरपुर बॉर्डर ने सराय ख्वाजा टोल प्लाजा के नजदीक हुई 36 लाख 40 हजार की लूट की वारदात को अंजाम देने वाले सात आरोपियों को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है.
आरोपियों की पहचान रोहन मिलन विहार जगतपुर, बुराड़ी दिल्ली व विकास निवासी शालीमार दिल्ली, सचिन मूलचंद मीरगंज जिला बरेली उत्तर प्रदेश हाल किरायेदार शालीमार दिल्ली, मोनी गोरिन्दा जिला उन्नाव उत्तर प्रदेश हाल शालीमार बाग दिल्ली, अर्जुन दरियागंज जिला एटा यूपी हाल शालीमार दिल्ली, सुरजीत बेला जिला सीतामढ़ी बिहार शालीमार दिल्ली, सोनू जोनी भलस्वा दिल्ली हाल शालीमार दिल्ली के रुप में हुई है.
प्रभारी क्राइम ब्रांच सेठी मलिक ने जानकारी देते हुए बताया कि दिनांक 4 मार्च 2021 को उनको आरोपी अर्जुन ने सूचना दी थी के वह एक कंपनी में काम करते हैं जो कि प्रीतमपुरा से कंपनी के 36 लाख 40 हजार रुपए लेकर आ रहे थे.
ये भी पढ़े-सीएम तीरथ के बयान पर विवाद, संसद से सड़क तक घिरे माननीय
टोल प्लाजा के नजदीक नाम पता ना मालूम कुछ लोगों ने आंखों में मिर्ची डालकर पैसे लूट लिए और फरार हो गए. इसके बाद तुरंत मामला थाना सराय ख्वाजा में लूट के तहत दर्ज किया गया था.
मामले को गंभीरता से लेते हुए प्रभारी क्राइम ब्रांच बदरपुर बॉर्डर ने जब मामले की गहनता से अध्ययन किया तो मामला कुछ और ही निकला. उन्होंने बताया कि जिन दो लोगों ने लूट होने की शिकायत दी थी असलियत में वही मुख्य साजिशकर्ता थे.
आरोपी अर्जुन और आरोपी रोहन वुडपैकर नाम की कंपनी में प्रीतमपुरा में काम करते हैं जो कि कंपनी के पैसों को फरीदाबाद व अन्य जगह पहुंचाने का काम करते थे. आरोपियों के मन में एक दिन लालच आया और उन्होंने योजना बनाई कि जिस दिन वह ज्यादा पैसा लेकर जाएंगे उस दिन वारदात को अंजाम देंगे.
ये भी पढ़े-सऊदी अरब में दफन पति की अस्थियां भारत वापस लाने के हाईकोर्ट ने दिए आदेश
अपने अन्य साथियों को इस संबंध में बताकर और उन्होंने 4 मार्च को वारदात करने की योजना बना डाली. आरोपियों ने अपने अन्य दोस्तों को बता दिया था कि जब वह टोल प्लाजा के नजदीक आए तब तुम लोग हमारी आंखों में मिर्च डाल देना और पैसों को लूट कर फरार हो जाना.
जांच में सामने आया कि सुरजीत विकास और सचिन ने अपने किसी पड़ोसी की स्कूटी मांग कर उस पर सवार होकर पैसा लूटने के लिए फरीदाबाद आए थे. आरोपी सोनू उर्फ जॉनी शालीमार गांव में ही रुक कर एक दूसरे की लोकेशन बताने का काम कर रहा था.
ये भी पढ़े- बीमा क्षेत्र में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश की सीमा 74 प्रतिशत करने वाला विधेयक राज्यसभा में पारित
इंस्पेक्टर सेठी मलिक ने जानकारी देते हुए बताया कि उनकी टीम ने आरोपी रोहन गाँव बुराड़ी दिल्ली, विकास, सचिन, मोनी, अर्जुन, सुरजीत, सोनू को गाँव शालीमार दिल्ली से गिरफ्तार किया है.
पुलिस टीम ने आरोपी विकास से 13,82,500, सचिन मूलचंद से 6000, मोनी से 6500, अर्जुन से 1,00,000, सुरजीत से 14,62,000, सोनू जॉनी से 2,15,000 रुपये बरामद किए है. आरोपियो से कुल 31,72,000 रुपये बरामद हुए है. उनको आज अदालत में पेश कर जेल भेजा गया है.