नई दिल्ली/फरीदाबाद: 'जाको राखे साईयां, मार सके न कोय' ये कहावत फरीदाबाद के बल्लभगढ़ रेलवे स्टेशन के पास 21 सितम्बर को चरितार्थ हुई. एक किशोर ने अपने दो साल के मासूम भाई को चलती ट्रेन के सामने फेंक दिया. गनीमत रही कि लोको पायलट ने समय रहते इसको देख लिया और इमरजेंसी ब्रेक लगाकर गाड़ी रोक दी. जिससे मासूम की जान बच गई. मासूम के मालगाड़ी के पहिए के बीच फंसे होने का वीडियो वायरल हो रहा है.
दरअसल, 21 सितम्बर को एक मालगाड़ी फरीदाबाद से चली थी. आगरा मंडल में तैनात लोको पायलट दीवान सिंह और असिस्टेंट लोको पायलट अतुल आनंद मालगाड़ी को चला रहे थे. बल्लभगढ़ स्टेशन के पास अचानक ही एक 15 वर्षीय किशोर ने 2 साल के मासूम को उछाल कर ट्रैक पर फेंक दिया. यह देखकर मालगाड़ी इंजन केबिन में मौजूद लोको पायलट दीवान सिंह ने तत्काल ब्रेक लगा दिए, जिससे मासूम की जान बच गई.
लोको पायलट ने मासूम को सकुशल मालगाड़ी के पहिए के बीच से बाहर निकाला और उसकी मां को सौंप दिया. बाद में जब ट्रेन आगरा पहुंची तो उन्होंने इसकी लिखित जानकारी आगरा रेलवे मंडल के अधिकारियों को दी, जिसके बाद डीसीएम ने लोको पायलट की जमकर तारीफ की. वहीं, रेस्क्यू वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
लोको पायलट की सूझबूझ की विभाग में खूब सराहना हो रही है. लोको पायलट ने आगरा छावनी स्टेशन पर वरिष्ठ मंडल विद्युत अभियंता, उत्तर मध्य रेलवे को मामले की लिखित जानकारी दी.