ETV Bharat / city

रोटरी क्लब पलवल द्वारा किया गया रक्तदान शिविर का आयोजन - rotary club palwal blood donation camp

पलवल रोटरी क्लब द्वारा रक्त दान शिविर का आयोजन किया गया. इसमें 111 युवाओं ने रक्तदान किया. रक्तदान शिविर में मुख्यातिथि के रूप में पलवल उपमडल अधिकारी कंवर सिंह पहुंचे.

blood donation camp organized by rotary club palwal
रोटरी क्लब पलवल द्वारा किया गया रक्तदान शिविर का आयोजन
author img

By

Published : Aug 23, 2020, 10:44 PM IST

नई दिल्ली/पलवल: 'रक्त दान महादान' यानी रक्तदान से बड़ा कोई दान नहीं होता. इस कहावत को चरितार्थ किया पलवल के युवाओं ने. दरअसल रविवार को रोटरी क्लब पलवल सीटी और श्री श्याम सेवा परिवार की ओर से एक निजी होटल में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. जिसमें 111 ब्लड डोनरों ने इस महादान कैंप में रक्तदान किया. रक्त लेने के लिए रोटरी ब्लड बैंक फरीदाबाद व जिला रेडक्रॉस सोसायटी की टीम मौजूद रही. शिविर में बतौर मुख्य अतिथि पलवल उपमंडल अधिकारी कंवर सिंह थे, जबकि अध्यक्षता रोटरी क्लब के प्रधान नरेंद्र बैंसला ने की.

वीडियो रिपोर्ट

रक्तदान शिविर में मुख्यातिथि के रूप में पहुंचे पलवल उपमडल अधिकारी कंवर सिंह ने रक्तदाताओं को संबोधित करते हुए कहा कि जब आप किसी के लिए रक्तदान करते है, तो उसकी नजरों में आम आदमी से हीरो बन जाते है. किसी की जान बच जाए, तो इससे बड़ा उपकार का कोई काम नहीं हो सकता है. वैसे भी रक्तदान से बड़ा कोई दान नहीं होता है.

उन्होंने कहा कि आज जो भी यहां समाज हित में रक्तदान करने पहुंचे है. इसके लिए सभी धन्यवाद के पात्र है. उन्होंने कहा कि रक्तदान करने से शरीर को नई उर्जा मिलती है. इससे पूर्व की अपेक्षा शरीर में ज्यादा खून बनता है.

वहीं क्लब के प्रधान नरेंद्र बैंसला ने कहा कि स्वास्थ्य से बढ़कर कोई धन नहीं और रक्तदान से उत्तम कोई पुण्य नहीं होता. रक्त नालियों में नहीं नाड़ियों में बहना चाहिए. विज्ञान की दुनिया में किसी व्यक्ति की आपातकालीन अवस्था में उसकी जान बचाने के लिए खून की जरूरत पड़ती है. कोई स्वस्थ्य व्यक्ति परोपकार की भावन से अपना खून दान करता है. तो वो किसी का जीवन बचा सकता है.

नई दिल्ली/पलवल: 'रक्त दान महादान' यानी रक्तदान से बड़ा कोई दान नहीं होता. इस कहावत को चरितार्थ किया पलवल के युवाओं ने. दरअसल रविवार को रोटरी क्लब पलवल सीटी और श्री श्याम सेवा परिवार की ओर से एक निजी होटल में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. जिसमें 111 ब्लड डोनरों ने इस महादान कैंप में रक्तदान किया. रक्त लेने के लिए रोटरी ब्लड बैंक फरीदाबाद व जिला रेडक्रॉस सोसायटी की टीम मौजूद रही. शिविर में बतौर मुख्य अतिथि पलवल उपमंडल अधिकारी कंवर सिंह थे, जबकि अध्यक्षता रोटरी क्लब के प्रधान नरेंद्र बैंसला ने की.

वीडियो रिपोर्ट

रक्तदान शिविर में मुख्यातिथि के रूप में पहुंचे पलवल उपमडल अधिकारी कंवर सिंह ने रक्तदाताओं को संबोधित करते हुए कहा कि जब आप किसी के लिए रक्तदान करते है, तो उसकी नजरों में आम आदमी से हीरो बन जाते है. किसी की जान बच जाए, तो इससे बड़ा उपकार का कोई काम नहीं हो सकता है. वैसे भी रक्तदान से बड़ा कोई दान नहीं होता है.

उन्होंने कहा कि आज जो भी यहां समाज हित में रक्तदान करने पहुंचे है. इसके लिए सभी धन्यवाद के पात्र है. उन्होंने कहा कि रक्तदान करने से शरीर को नई उर्जा मिलती है. इससे पूर्व की अपेक्षा शरीर में ज्यादा खून बनता है.

वहीं क्लब के प्रधान नरेंद्र बैंसला ने कहा कि स्वास्थ्य से बढ़कर कोई धन नहीं और रक्तदान से उत्तम कोई पुण्य नहीं होता. रक्त नालियों में नहीं नाड़ियों में बहना चाहिए. विज्ञान की दुनिया में किसी व्यक्ति की आपातकालीन अवस्था में उसकी जान बचाने के लिए खून की जरूरत पड़ती है. कोई स्वस्थ्य व्यक्ति परोपकार की भावन से अपना खून दान करता है. तो वो किसी का जीवन बचा सकता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.