ETV Bharat / city

पलवल: किसानों के बीच पहुंचे बीजेपी विधायक अवतार सिंह, 26 जनवरी को दिल्ली पहुंचने की अपील - पलवल किसान आंदोलन

अवतार सिंह भड़ाना ने किसानों से अपील करते हुए कहा कि 26 जनवरी को ज्यादा से ज्यादा संख्या में किसान दिल्ली पहुंचे और पूरी ताकत के साथ अपनी मांगों को रखें.

bjp-mla-avtar-singh-bhadana-met-farmers-in-palwal
बीजेपी विधायक अवतार सिंह भड़ाना
author img

By

Published : Jan 25, 2021, 1:59 PM IST

नई दिल्ली/पलवल: किसान मोर्चे पर उत्तर प्रदेश के मीरापुर से विधायक अवतार सिंह भड़ाना पहुंचे और किसानों को अपने संबोधन में कहा कि उन्हें पूरी उम्मीद है कि सरकार को किसानों की बात हर हाल में माननी पड़ेगी और कृषि कानूनों को वापस लेना होगा. भड़ाना ने कहा कि किसानों को थोड़ा संयम बरतना होगा.

उन्होंने कहा कि इस आंदोलन को सफल बनाने के लिए वो लगातार दौरे कर रहे हैं और इसलिए आज पलवल में किसानों से मिलने पहुंते हैं. उन्होंने कहा कि वो उत्तर प्रदेश, राजस्थान और मध्य प्रदेश के किसानो से भी निरंतर मिल रहे हैं.

उन्होंने किसानों से अपील करते हुए कहा कि 26 जनवरी को ज्यादा से ज्यादा संख्या में किसान दिल्ली पहुंचे और पूरी ताकत के साथ अपनी मांगों को रखें. उन्होंने कहा कि इस दौरान अगर कोई जुल्म करने लगे तो सर झुका कर नीचे बैठ जाना होगा और संयम बरतना बेहद जरूरी है.

किसानों के संबोधन के दौरान भड़ाना ने कहा कि हम ये दिल्ली में बता देंगे कि हमने घुटने अंग्रेजों के आगे भी नहीं टेके, जबकि हम सरकार के घुटने जरूर टिका देंगे. उन्होंने कहा कि पुलिस और सेना में किसानों के बेटे ही तैनात हैं और उन्हें कोई मौका नहीं देना है कि किसानों के खिलाफ कोई कारवाई करें.

नई दिल्ली/पलवल: किसान मोर्चे पर उत्तर प्रदेश के मीरापुर से विधायक अवतार सिंह भड़ाना पहुंचे और किसानों को अपने संबोधन में कहा कि उन्हें पूरी उम्मीद है कि सरकार को किसानों की बात हर हाल में माननी पड़ेगी और कृषि कानूनों को वापस लेना होगा. भड़ाना ने कहा कि किसानों को थोड़ा संयम बरतना होगा.

उन्होंने कहा कि इस आंदोलन को सफल बनाने के लिए वो लगातार दौरे कर रहे हैं और इसलिए आज पलवल में किसानों से मिलने पहुंते हैं. उन्होंने कहा कि वो उत्तर प्रदेश, राजस्थान और मध्य प्रदेश के किसानो से भी निरंतर मिल रहे हैं.

उन्होंने किसानों से अपील करते हुए कहा कि 26 जनवरी को ज्यादा से ज्यादा संख्या में किसान दिल्ली पहुंचे और पूरी ताकत के साथ अपनी मांगों को रखें. उन्होंने कहा कि इस दौरान अगर कोई जुल्म करने लगे तो सर झुका कर नीचे बैठ जाना होगा और संयम बरतना बेहद जरूरी है.

किसानों के संबोधन के दौरान भड़ाना ने कहा कि हम ये दिल्ली में बता देंगे कि हमने घुटने अंग्रेजों के आगे भी नहीं टेके, जबकि हम सरकार के घुटने जरूर टिका देंगे. उन्होंने कहा कि पुलिस और सेना में किसानों के बेटे ही तैनात हैं और उन्हें कोई मौका नहीं देना है कि किसानों के खिलाफ कोई कारवाई करें.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.