ETV Bharat / city

फरीदाबाद: नौकरानी की बेटी के साथ छेड़खानी के आरोपी भाजपा नेता अशोक गोयल गिरफ्तार - नौकरानी की बेटी के साथ छेड़खानी

बीजेपी नेता अशोक गोयल को महिला पुलिस ने नौकरानी की बेटी के साथ छेड़खानी करने के आरोप में गिरफ्तार किया है.

bjp leader ashok goyal arrested
http://10.10.50.70:6060//finalout1/delhi-nle/thumbnail/20-March-2021/11091358_889_11091358_1616255761376.png
author img

By

Published : Mar 20, 2021, 9:33 PM IST

फरीदाबाद: फरीदाबाद के सेक्टर 16ए में नौकरानी की बेटी के साथ छेड़खानी करने वाले आरोपी बीजेपी नेता अशोक गोयल को महिला पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. महिला पुलिस थाने में इस मामले को लेकर 5 दिन पहले मुकदमा दर्ज किया गया था.

पीड़ित महिला ने आरोप लगाया था कि अशोक गोयल उसकी बेटी के साथ छेड़खानी करता था. एक दिन विरोध करने पर उसे हॉकी से जमकर पीटा भी था. इस पर उसका एक वीडियो भी वायरल हुआ था.

पुलिस ने बेटी की शिकायत पर पांच दिन पहले नेता के खिलाफ पोस्को एक्ट के तहत केस दर्ज किया था. पीड़ित महिला आरोपी अशोक गोयल के मकान में साफ सफाई का काम करती थी. गोयल ने अपने मकान का एक हिस्सा भी पीड़ित महिला के नाम किया हुआ है.

आरोप है कि अशोक गोयल खुद को सत्ताधारी भाजपा का नेता बताकर महिला और उसकी 16 साल की बेटी पर रौब झाड़ता रहता था. इतना ही नहीं वह किसी न किसी बहाने बेटी को कमरे में बुलाकर उसके साथ छेड़छाड़ भी करता था. बेटी ने जब विरोध किया तो गोयल ने उसके मकान की बिजली व पानी का कनेक्शन काट दिया.

नौकरानी की बेटी ने 15 मार्च को महिला थाने पहुंचकर आरोपी गोयल के खिलाफ केस दर्ज कराया था. आरोपी को अदालत में पेश किया गया. जहां से उसे जेल भेज दिया गया है.

फरीदाबाद: फरीदाबाद के सेक्टर 16ए में नौकरानी की बेटी के साथ छेड़खानी करने वाले आरोपी बीजेपी नेता अशोक गोयल को महिला पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. महिला पुलिस थाने में इस मामले को लेकर 5 दिन पहले मुकदमा दर्ज किया गया था.

पीड़ित महिला ने आरोप लगाया था कि अशोक गोयल उसकी बेटी के साथ छेड़खानी करता था. एक दिन विरोध करने पर उसे हॉकी से जमकर पीटा भी था. इस पर उसका एक वीडियो भी वायरल हुआ था.

पुलिस ने बेटी की शिकायत पर पांच दिन पहले नेता के खिलाफ पोस्को एक्ट के तहत केस दर्ज किया था. पीड़ित महिला आरोपी अशोक गोयल के मकान में साफ सफाई का काम करती थी. गोयल ने अपने मकान का एक हिस्सा भी पीड़ित महिला के नाम किया हुआ है.

आरोप है कि अशोक गोयल खुद को सत्ताधारी भाजपा का नेता बताकर महिला और उसकी 16 साल की बेटी पर रौब झाड़ता रहता था. इतना ही नहीं वह किसी न किसी बहाने बेटी को कमरे में बुलाकर उसके साथ छेड़छाड़ भी करता था. बेटी ने जब विरोध किया तो गोयल ने उसके मकान की बिजली व पानी का कनेक्शन काट दिया.

नौकरानी की बेटी ने 15 मार्च को महिला थाने पहुंचकर आरोपी गोयल के खिलाफ केस दर्ज कराया था. आरोपी को अदालत में पेश किया गया. जहां से उसे जेल भेज दिया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.