नई दिल्ली/फरीदाबाद: बल्लभगढ़ के एसडीएम त्रिलोकचंद ने बाजार का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने बाजार में ऑड ईवन से खुलने वाली दुकानों का भी निरीक्षण किया. इसके साथ-साथ बाजार में अतिक्रमण करने वालों के चालान काटने के भी एसडीएम ने आदेश दिए.
एसडीएम ने अंबेडकर चौक से मेन मार्केट घूमते हुए अग्रसेन चौक तक पूरे बाजार का निरीक्षण किया. उन्होंने जो गाड़ियां बाजार में खड़ी थी उनके चालान काटने के आदेश दिए. जिन लोगों ने मास्क नहीं लगाए थे उनके भी चालान काटे गए. उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस बहुत तेजी से बढ़ रहा है. ऐसे में हम सभी को मास्क लगाकर रहना चाहिए और बार-बार अपने हाथों को साबुन से धोना चाहिए.
एसडीएम त्रिलोकचंद ने सभी दुकानदारों से आह्वान किया कि वो इस महामारी के वक्त सरकार और प्रशासन का सहयोग करें. वो अपनी दुकानों पर काम करने वाले सभी व्यक्तियों को मास्क लगाएं और उचित दूरी बनाकर रखें.
उन्होंने कहा कि जो ग्राहक दुकान पर आते हैं, उनसे उचित दूरी बनाकर उनको सामान दिया जाए. इसी के साथ उन्होंने जनता से भी आह्वान किया कि वो बाजारों में इकट्ठा ना हो और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें.