ETV Bharat / city

बल्लभगढ़ की अनाज मंडी में आढ़तियों और हैफेड के बीच विवाद, अवैध वसूली से जुड़ा है मामला

author img

By

Published : May 29, 2021, 10:49 PM IST

बल्लभगढ़ की अनाज मंडी में आढ़तियों और खरीद एजेंसी हैफेड के बीच विवाद चल रहा है. आढ़तियों का आरोप है हैफेड के अधिकारियों ने समय पर अनाज का उठान नहीं किया और अब अनाज खराब हो रहा है. ऐसे में अनाज के उठाने के लिए उनसे अवैध वसूली की जा रही है.

ballabhgarh grain market wheat spoiled
बल्लभगढ़ अनाज मंडी गेंहू खराब

नई दिल्ली/फरीदाबाद: बल्लभगढ़ की अनाज मंडी में गेहूं को रिजेक्ट करने की धमकी देकर हैफेड (hafed) के अधिकारी पर आढ़तियों ने अवैध वसूली करने का आरोप लगाया है. आरोप है कि गेहूं की अनलोडिंग के नाम पर उनसे 5 रुपये प्रति कट्टे के हिसाब से वसूले जा रहे हैं. ये भी बताया गया कि पैसे ना देने पर उनका अनाज रिजेक्ट किया जा रहा है. हैफेड के अधिकारी अपने ऊपर लगे इन आरोपों को निराधार बता रहे हैं.

बल्लभगढ़ अनाज मंडी आढ़ती विवाद

ये भी पढे़ं- Delhi Corona: 24 घंटे में 956 नये केस, 22 मार्च के बाद से सबसे कम

आढ़तियों का आरोप है कि ये अनाज इन्हीं अधिकारियों ने खरीदा था और 48 घंटे में इस अनाज को लोड करके गोदाम तक पहुंचाना था, लेकिन एक महीना बीतने के बाद भी लोडिंग नहीं हो पाई. इसमें आढ़तियों की नहीं बल्कि अधिकारियों की गलती है. अब जब अनाज बारिश के कारण खराब हो रहा है तो अधिकारी उसे पास करने की एवज में अवैध वसूली कर रहे हैं.

अवैध वसूली के आरोपों पर मीडियाकर्मियों ने हैफेड के सुपरवाइजर नवाब खान से बात की. नवाब खाने बताया कि जब अनाज खरीदा था तो बिल्कुल सही था, लेकिन अब अनाज खराब हो चुका है, तो ऐसे में वो इसका क्या करेगा. उन्होंने ये भी कहा कि अगर लोडिंग की गाड़ियां समय पर मिलती तो माल खराब नहीं होता. इसके साथ ही उन्होंने आढ़तियों के आरोपों को निराधार बताया.

नई दिल्ली/फरीदाबाद: बल्लभगढ़ की अनाज मंडी में गेहूं को रिजेक्ट करने की धमकी देकर हैफेड (hafed) के अधिकारी पर आढ़तियों ने अवैध वसूली करने का आरोप लगाया है. आरोप है कि गेहूं की अनलोडिंग के नाम पर उनसे 5 रुपये प्रति कट्टे के हिसाब से वसूले जा रहे हैं. ये भी बताया गया कि पैसे ना देने पर उनका अनाज रिजेक्ट किया जा रहा है. हैफेड के अधिकारी अपने ऊपर लगे इन आरोपों को निराधार बता रहे हैं.

बल्लभगढ़ अनाज मंडी आढ़ती विवाद

ये भी पढे़ं- Delhi Corona: 24 घंटे में 956 नये केस, 22 मार्च के बाद से सबसे कम

आढ़तियों का आरोप है कि ये अनाज इन्हीं अधिकारियों ने खरीदा था और 48 घंटे में इस अनाज को लोड करके गोदाम तक पहुंचाना था, लेकिन एक महीना बीतने के बाद भी लोडिंग नहीं हो पाई. इसमें आढ़तियों की नहीं बल्कि अधिकारियों की गलती है. अब जब अनाज बारिश के कारण खराब हो रहा है तो अधिकारी उसे पास करने की एवज में अवैध वसूली कर रहे हैं.

अवैध वसूली के आरोपों पर मीडियाकर्मियों ने हैफेड के सुपरवाइजर नवाब खान से बात की. नवाब खाने बताया कि जब अनाज खरीदा था तो बिल्कुल सही था, लेकिन अब अनाज खराब हो चुका है, तो ऐसे में वो इसका क्या करेगा. उन्होंने ये भी कहा कि अगर लोडिंग की गाड़ियां समय पर मिलती तो माल खराब नहीं होता. इसके साथ ही उन्होंने आढ़तियों के आरोपों को निराधार बताया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.