नई दिल्ली/पलवल: राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय से लेकर महात्मा गांधी सामुदायिक केंद्र एवं पंचायत भवन तक एक जागरूकता रैली निकाली गई. रैली को पलवल के एसडीएम जितेंद्र कुमार ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.
अपना वोट अवश्य बनवाऐं- जितेंद्र कुमार
एसडीएम जितेंद्र कुमार ने कहा कि रैली का उद्देश्य मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक करना है. लोगों को लोकतंत्र के महत्व के बारे में जानकारी प्रदान करना है. लोकतंत्र के निर्माण में एक-एक वोट का योगदान होता है. प्रत्येक वोट सही जगह पर जाए और लोकतंत्र के महापर्व के दिन अधिक से अधिक संख्या में लोग मतदान करें और लोकतंत्र को और अधिक मजबूत बनाने में अपना सहयोग प्रदान करें. उन्होंने कहा कि भावी मतदाताओं को शपथ दिलाई जाएगी कि वो भी अपने वोट की ताकत को समझें. जिन युवाओं के वोट बन गए हैं, वो दूसरे युवाओं को जागरूक करें. जिन युवाओं की उम्र 18 वर्ष हो चुकी है वो अपना वोट अवश्य बनवाऐं.
साफ-सफाई के दिए निर्देश
उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी नरेश नरवाल मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत किया. तहसीलदार ने नगर परिषद के अधिकारियों को कार्यक्रम स्थल पर साफ-सफाई करने के निर्देश दिए. इस अवसर पर रंगोली, वाद-विवाद, भाषण, निबंध लेखन व क्विज प्रतियोगिता के स्कूली स्तर के विजेताओं को सम्मानित किया गया.