ETV Bharat / city

UPSC रिजल्ट: बिना कोचिंग लिए फरीदाबाद की आशिमा ने हासिल की 65वीं रैंक - आशिमा गोयल बल्लभगढ़ यूपीएससी टॉपर

यूपीएससी परिणाम में 65वी रैंक हासिल करने की खबर मिलने के बाद आशिमा गोयल के परिवार में खुशी की लहर दौड़ पड़ी. आशिमा के परिजनों ने ढोल की थाप पर नाच कर अपनी खुशी का इजहार किया.

ashima goyal of faridabad got 65th rank in upsc exam 2019
फरीदाबाद की आशिमा ने हासिल की 65वीं रैंक
author img

By

Published : Aug 5, 2020, 1:45 PM IST

नई दिल्ली/फरीदाबाद: यूपीएससी 2019 का रिजल्ट घोषित होने के बाद देश के अलग-अलग हिस्सों में खुशी की लहर देखने को मिल रही है. ऐसी ही खुशी देखने को मिली बल्लभगढ़ की विजय नगर कॉलोनी में. जहां एक सामान्य परिवार में जन्म लेने वाली आशिमा गोयल ने यूपीएससी परीक्षा में 65वीं रैंक लाकर ना सिर्फ परिवार का बल्कि पूरे राज्य का नाम रौशन किया.

फरीदाबाद की आशिमा ने हासिल की 65वीं रैंक

मूलचंद शर्मा छात्रा के घर पहुंचे

यूपीएससी में 65वी रैंक हासिल करने की खबर के बाद आशिमा गोयल के परिवार में खुशी की लहर दौड़ पड़ी. आशिमा के परिजनों ने ढोल की थाप पर नाच कर अपनी खुशी का इजहार किया. इतना ही नहीं ये सूचना मिलने के बाद बल्लभगढ़ के विधायक और हरियाणा में कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा भी फरीदाबाद की बेटी को बधाई देने उनके घर पहुंचे.

किसी तरह की कोई कोचिंग नहीं ली

आशिमा गोयल ने बताया कि उन्होंने दिल्ली से आईआईटी से पढ़ाई की है. कॉलेज के दौरान ही उन्होंने कुछ अच्छा करने का सोच लिया था. इस दौरान उन्हें पीएचडी करने का भी मौका मिला, लेकिन उन्होंने लोगों की सेवा करने का जो उद्देश्य मन में पाला हुआ था उसे देखते हुए उन्होंने आईएएस की तैयारी करना उचित समझा. आशिमा ने बताया कि ये उनका दूसरा प्रयास था.

आशिमा ने आगे कहा कि उन्हें अभी समझ नहीं आ रहा है. उन्होंने यूपीएससी पास करने के बारे में तो सोचा था, लेकिन उम्मीद नहीं थी कि वो इतनी अच्छी रैंक ले आएंगी. उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय अपने परिजनों को दिया. इसके साथ ही आशिमा गोयल ने ये भी बताया कि यूपीएससी के लिए उन्होंने किसी तरह की कोई कोचिंग नहीं ली.

आशिमा और उनके परिजनों को बधाई देने पहुंचे कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा ने कहा कि फरीदाबाद की बेटी ने 65वीं रैंक हासिल कर न सिर्फ फरीदाबाद बल्कि पूरे हरियाणा का नाम रौशन कर धमाल मचा दिया है.

नई दिल्ली/फरीदाबाद: यूपीएससी 2019 का रिजल्ट घोषित होने के बाद देश के अलग-अलग हिस्सों में खुशी की लहर देखने को मिल रही है. ऐसी ही खुशी देखने को मिली बल्लभगढ़ की विजय नगर कॉलोनी में. जहां एक सामान्य परिवार में जन्म लेने वाली आशिमा गोयल ने यूपीएससी परीक्षा में 65वीं रैंक लाकर ना सिर्फ परिवार का बल्कि पूरे राज्य का नाम रौशन किया.

फरीदाबाद की आशिमा ने हासिल की 65वीं रैंक

मूलचंद शर्मा छात्रा के घर पहुंचे

यूपीएससी में 65वी रैंक हासिल करने की खबर के बाद आशिमा गोयल के परिवार में खुशी की लहर दौड़ पड़ी. आशिमा के परिजनों ने ढोल की थाप पर नाच कर अपनी खुशी का इजहार किया. इतना ही नहीं ये सूचना मिलने के बाद बल्लभगढ़ के विधायक और हरियाणा में कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा भी फरीदाबाद की बेटी को बधाई देने उनके घर पहुंचे.

किसी तरह की कोई कोचिंग नहीं ली

आशिमा गोयल ने बताया कि उन्होंने दिल्ली से आईआईटी से पढ़ाई की है. कॉलेज के दौरान ही उन्होंने कुछ अच्छा करने का सोच लिया था. इस दौरान उन्हें पीएचडी करने का भी मौका मिला, लेकिन उन्होंने लोगों की सेवा करने का जो उद्देश्य मन में पाला हुआ था उसे देखते हुए उन्होंने आईएएस की तैयारी करना उचित समझा. आशिमा ने बताया कि ये उनका दूसरा प्रयास था.

आशिमा ने आगे कहा कि उन्हें अभी समझ नहीं आ रहा है. उन्होंने यूपीएससी पास करने के बारे में तो सोचा था, लेकिन उम्मीद नहीं थी कि वो इतनी अच्छी रैंक ले आएंगी. उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय अपने परिजनों को दिया. इसके साथ ही आशिमा गोयल ने ये भी बताया कि यूपीएससी के लिए उन्होंने किसी तरह की कोई कोचिंग नहीं ली.

आशिमा और उनके परिजनों को बधाई देने पहुंचे कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा ने कहा कि फरीदाबाद की बेटी ने 65वीं रैंक हासिल कर न सिर्फ फरीदाबाद बल्कि पूरे हरियाणा का नाम रौशन कर धमाल मचा दिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.