नई दिल्ली/फरीदाबाद: राष्ट्रीय युवा परिसर गदपुरी में आयोजित नेशनल इंटीग्रेशन कैंप और गोल्डन एरो अवार्ड कैंप का समापन हो गया है. समापन कार्यक्रम में बीजेपी प्रदेश प्रभारी डॉ. अनिल कुमार जैन ने बतौर मुख्य अतिथि के तौर पर शिरकत की. वहीं संस्था के राष्ट्रीय मुख्य आयुक्त डॉ. केके खंडेलवाल भी कार्यक्रम में मौजूद रहे.
प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए डॉ. अनिल कुमार जैन ने कहा इस प्रकार के आयोजनों से आपसी भाईचारा और देश प्रेम की भावना को बढ़ावा मिलता है. हमें अपनी जनसंख्या के आधार पर ही स्काउटिंग के सदस्यों की संख्या को बढ़ाकर सारे संसार में स्काउटिंग में भारत को प्रथम स्थान दिलाना है.
कश्मीरी प्रतिभागियों ने बांधा समां
समापन कार्यक्रम में कई राज्यों से आए प्रतिभागियों ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी. इस अवसर पर पलवल जिले की ओर से समस्त अतिथियों के स्वागत में भगवान श्री कृष्ण की रासलीला को प्रस्तुत करती भव्य सांस्कृतिक प्रस्तुति दी गई. वहीं कश्मीर से आए प्रतिभागियों ने अपनी लोक संस्कृति पर आधारित लोक नृत्य से समा बांधा.