नई दिल्ली/फरीदाबाद: हरियाणा के कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा बल्लभगढ़ नगर निगम कार्यालय में पहुंचे. परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ने नगर निगम अधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक में जेई और एसडीओ भी मौजूद रहे. उन्होंने बैठक में अधिकारियोंं को निर्देश देते हुए कहा कि वे स्वयं प्रत्येक सप्ताह निगम अधिकारियों के साथ बैठक कर विकास कार्यों की समीक्षा रिपोर्ट लेंगे.
'जिम्मेदारी से काम करें अधिकारी'
बैठक में कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा ने अधिकारियों की जिम्मेदारी तय करते हुए विकास कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए. साथ मंत्री मूलचंद शर्मा ने कहा कि शहर में पीने के पानी की व्यवस्था, नालों की सफाई, प्रत्येक वार्ड में साफ सफाई, कूड़ा उठाने जैसे कार्यों को दुरुस्त किया जाए. शहर वासियों को मूलभूत सुविधाओं के लिए कोई परेशानी नहीं होनी चाहिए. इसके लिए सभी अधिकारी अपनी जिम्मेदारी से काम करें.
पथवारी माता मंदिर में किए दर्शन
कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा ने नगर निगम अधिकारियों के साथ बैठक के बाद शहर के प्राचीन पथवारी माता मंदिर का दौरा किया. इस मौके पर मूलचंद शर्मा के साथ तमाम अधिकारी मौजूद रहे.
ये भी पढ़ें:-टूलकिट केस: साइबर सेल ने क्लाइमेट एक्टिविस्ट दिशा रवि को किया गिरफ्तार
मंदिर में दर्शन के बाद मूलचंद शर्मा ने कहा कि मंदिर में भंडारे और साधु-संतों के ठहरने के लिए एक बड़े हॉल का निर्माण कराया जाएगा. जिससे शहर वासियों को पूजा अर्चना करने में कोई परेशानी ना हो.