नई दिल्ली/सिरसा: आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रभारी एवं राज्यसभा सांसद सुशील गुप्ता आज सिरसा पहुंचे. इस दौरान उन्होंने श्री युवक साहित्य सदन में आप कार्यकर्ताओं से मुलाकात की.
उन्होंने जींद में होने वाली किसान महापंचायत को लेकर भी चर्चा की व निमंत्रण दिया. इसके बाद उन्होंने पत्रकार वार्ता की, जिसमें उन्होंने मुख्यमंत्री मनोहर लाल को किसान विरोध करार दिया और कई अहम मुद्दों पर विचार रखे.
उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार लोकतंत्र के लिए खतरा है. लोगों में बीजेपी-जेजेपी के खिलाफ नफरत अब स्पष्ट झलक रही है. किसान आंदोलन को सरकार खराब करना चाहती है. प्रधानमंत्री ना तो खुद फोन करते हैं, ना ही नंबर देते हैं, फिर भी कहते है मैं एक कॉल की दूरी पर हूं.
ये भी पढ़ें : सीपी ने की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से दिल्ली पुलिस के सभी आला अधिकारियों से मीटिंग
गुप्ता ने कहा कि किसान आंदोलन जैसा शांतिप्रिय आंदोलन मैंने आज तक नहीं देखा. किसानों को दिल्ली जाने से रोका गया. भाजपा के सांसद किसानों को लेकर गलत बयानबाजी करते हैं. इसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. किसानोंं पर देशद्रोह के मुकदमें भी दर्ज करवा दिए गए. साफ जाहिर है कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल किसान विरोधी हैं.
ये भी पढ़ें : महमूद प्राचा केस: सबसे कम उम्र की वकील को नियुक्त किया गया लोकल कमिश्नर
उन्होंने कहा कि अप्रैल में जींद में किसानों की महापंचायत होगी जिसमें मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल सहित संयुक्त किसान मोर्चा के नेता भाग लेंगे. इस महापंचायत से देशभर में किसान आंदोलन की हुंकार भरी जाएगी.