नई दिल्ली: नरेला के कंझावला और बवाना इलाकों में अपराधिक घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही हैं जिसके कारण स्थानीय लोग खुद को महफूज नहीं पा रहे हैं. इसी कड़ी में कंझावला इलाके में बाइक सवार नकाबपोश बदमाशों ने एक शिक्षक को गोली मार दी और मौके से फरार हो गए.
बता दें कि वारदात के समय शिक्षक अपने दोस्तों के साथ घर के बाहर बैठे हुए थे. इस दौरान बदमाशों ने शिक्षक के पेट में गोली मार दी और मौके से फरार हो गए, जिसके तुरंत बाद उन्हें खून से लथपथ रोहिणी के जयपुर गोल्डन अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है. मौके पर पहुंची पुलिस हत्या का मामला दर्ज कर जांच कर रही है.
पता नहीं चल पाया हमले का कारण
घायल मास्टर की पहचान 55 साल महावीर सिंह के रूप में हुई है. वे परिवार के साथ माजरा डबास गांव में रहते हैं और कंझावला स्थित सर्वोदय विद्यालय में बतौर शिक्षक कार्यरत हैं. परिजनों का कहना है कि महावीर सिंह की किसी से कोई दुश्मनी नहीं है. ऐसे में उन पर हमला क्यों किया गया है, यह अभी तक पता नहीं चल सका है.
हमलावरों की तलाश में पुलिस
जिस तरीके से हमलावर चलती फिरती रोड पर वारदात को अंजाम देकर फरार हो रहे हैं उससे एक बात तो साफ है कि बदमाशों के दिल में पुलिस का खौफ नहीं रह गया है. बहरहाल, पुलिस हमलावरों की तलाश कर रही है.