ETV Bharat / city

किसानों को राहत: पलवल सर्कल में जारी किए गए 83 ट्यूबवेल कनेक्शन

हरियाणा सरकार ने रविवार को पलवल सर्कल में 83 ट्यूबवेल कनेक्शन जारी कर दिए हैं. जिसके बाद से अब किसानों को सिंचाई करने में काफी राहत मिलेगी. इसी के साथ जल्द ही थ्री-स्टार मोटर कनेक्शन भी जारी किए जाएंगे.

83 tubewell connections issued in Palwal circle
किसानों को राहत
author img

By

Published : Jun 28, 2020, 4:54 PM IST

नई दिल्ली/पलवल: मुख्यमंत्री मनोहर लाल की घोषणा के अनुसार दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम ने पलवल सर्कल में 83 ट्यूबवेल कनेक्शन जारी किए हैं. बिजली वितरण निगम के अधीक्षण अभियंता एस.एस सांगवान ने बताया कि सर्कल में 92 किसानों को भी जल्द ही थ्री-स्टार मोटर के कनेक्शन जारी किए जाएंगे.

मोटर सहित कनेक्शन जारी किए गए

हरियाणा सरकार की इस पहल से किसानों को सिंचाई के कार्य में बड़ी राहत मिली है. एस.एस सांगवान ने बताया कि जिन किसानों ने 31 दिसंबर, 2018 तक कनेक्शन के लिए आवेदन किया था और मोटर की राशि ऑनलाइन जमा करवा दी थी, उन किसानों को निगम ने फाइव स्टार रेटिंग की मोटर सहित कनेक्शन जारी कर दिए हैं.

हरियाणा सरकार ने एक ओर पहल करते हुए फाइव स्टार रेटिंग के साथ-साथ थ्री-स्टार की मोटर को भी अप्रूवल दे दिया है. जिसके चलते सर्कल में 92 किसानों से थ्री-स्टार मोटर के लिए सहमति देने का नोटिस जारी किया जा चुका है. किसानों से सहमति मिलते ही उन्हें भी कनेक्शन जारी कर दिए जाएंगे.

उन्होंने बताया कि भारत सरकार के ऊर्जा दक्षता ब्यूरो उपकरणों द्वारा बिजली की खपत को विभिन्न मानकों के आधार पर स्टार रेटिंग प्रदान करता है. किसी उपकरण को जितने अधिक स्टार मिलेंगे उसके इस्तेमाल से बिजली की उतनी कम खपत होगी. ऐसे में ट्यूबवेल कनेक्शन के साथ मिलने वाली थ्री और फाइव स्टार मोटर किसानों के लिए मुनाफे का सौदा साबित होगी.

नई दिल्ली/पलवल: मुख्यमंत्री मनोहर लाल की घोषणा के अनुसार दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम ने पलवल सर्कल में 83 ट्यूबवेल कनेक्शन जारी किए हैं. बिजली वितरण निगम के अधीक्षण अभियंता एस.एस सांगवान ने बताया कि सर्कल में 92 किसानों को भी जल्द ही थ्री-स्टार मोटर के कनेक्शन जारी किए जाएंगे.

मोटर सहित कनेक्शन जारी किए गए

हरियाणा सरकार की इस पहल से किसानों को सिंचाई के कार्य में बड़ी राहत मिली है. एस.एस सांगवान ने बताया कि जिन किसानों ने 31 दिसंबर, 2018 तक कनेक्शन के लिए आवेदन किया था और मोटर की राशि ऑनलाइन जमा करवा दी थी, उन किसानों को निगम ने फाइव स्टार रेटिंग की मोटर सहित कनेक्शन जारी कर दिए हैं.

हरियाणा सरकार ने एक ओर पहल करते हुए फाइव स्टार रेटिंग के साथ-साथ थ्री-स्टार की मोटर को भी अप्रूवल दे दिया है. जिसके चलते सर्कल में 92 किसानों से थ्री-स्टार मोटर के लिए सहमति देने का नोटिस जारी किया जा चुका है. किसानों से सहमति मिलते ही उन्हें भी कनेक्शन जारी कर दिए जाएंगे.

उन्होंने बताया कि भारत सरकार के ऊर्जा दक्षता ब्यूरो उपकरणों द्वारा बिजली की खपत को विभिन्न मानकों के आधार पर स्टार रेटिंग प्रदान करता है. किसी उपकरण को जितने अधिक स्टार मिलेंगे उसके इस्तेमाल से बिजली की उतनी कम खपत होगी. ऐसे में ट्यूबवेल कनेक्शन के साथ मिलने वाली थ्री और फाइव स्टार मोटर किसानों के लिए मुनाफे का सौदा साबित होगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.