नई दिल्ली/पलवल: संत शिरोमणि गुरु रविदास की 644वीं जयंति सल्लागढ़ स्थित संत गुरु रविदास धर्मशाला में मनाई गई. जिसमें हरियाणा भंडारण निगम के चेयरमेन नयनपाल रावत और हरियाणा भूमि सुधार एवं विकास निगम के चेयरमेन जगदीश नायर ने बतौर मुख्यतिथि शिरकत की. इस अवसर पर मुख्यमंत्री मनोहर लाल के संबोधन का सीधा प्रसारण दिखाया गया.
ये भी पढे़ं- आरएसएस ने संस्थागत संतुलन को नष्ट कर दिया : राहुल गांधी
चेयरमेन नयनपाल रावत ने कहा कि प्रदेशभर में आज संत शिरोमणि गुरु रविदास की जयंति मनाई जा रही है. संत गुरु रविदास जी ने छूआछूत को समाप्त करने के लिए कदम उठाया था और देश को नई दिशा देने का कार्य किया. उन्होंने धर्म के नाम पर पाखंड को समाप्त किया.
ये भी पढ़ें- बोले आदेश गुप्ता, दिल्ली में प्रदूषण पर शर्म करे केजरीवाल सरकार
उन्होंने कहा कि पहले महान संतों को केवल किताबों में ही पढ़ा जाता था, लेकिन अब जगह-जगह उनकी जयंति मनाकर आने वाली पीढ़ियों को उनके बारे में बताने का प्रयास किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि संत गुरु रविदास जी सामाजिक समरसता के प्रतीक थे. जिन्होंने अपनी रचनाओं और कार्यों से समाज को एकता के सूत्र में बांधकर सभी वर्गों के कल्याण का मार्ग प्रशस्त किया.