नई दिल्ली/फरीदाबाद: जिले में तीसरे चरण में लगाई जा रही कोरोना वैक्सीन के लिए 49 सेंटर बनाए गए हैं. सिविल सर्जन डॉक्टर रणदीप सिंह पूनिया ने बताया कि तीसरे चरण में अभी तक फरीदाबाद में 49 वैक्सीनेशन सेंटर बनाए गए हैं और आने वाले एक हफ्ते के अंदर इसे और बढ़ाया जाएगा.
कुछ सेंटरों को प्राइवेट सेक्टरों में भी बनाया जाएगा. अगले हफ्ते तक फरीदाबाद में 49 सरकारी और 32 प्राइवेट सेक्टर में वैक्सीनेशन सेंटर होंगे. वहीं डॉ रणदीप पुनिया ने बताया कि अगर प्राइवेट सेक्टर में लोग वैक्सीनेशन करवाते हैं तो उन लोगों को शुल्क भी देना होगा. जिसकी तय की गई राशि 250 रुपये रखी गई है.
ये भी पढ़ें- नंदीग्राम में ममता घायल, कोलकाता के अस्पताल में इलाज, राज्यपाल ने की भेंट
डॉक्टर रणदीप पुनिया ने बताया कि अगर प्राइवेट सेक्टर में भारत सरकार द्वारा तय की गई राशि से अधिक पैसे लेगा तो उसके खिलाफ शख्त कार्रवाई की जाएगी और साथ ही उस प्राइवेट सेक्टर से उस सेंटर को भी बंद किया जाएगा.
ये भी पढ़ें- डीयू: नए कुलपति की नियुक्ति तक प्रोफेसर पीसी जोशी संभालेंगे कुलपति का कार्यभार