ETV Bharat / city

फरीदाबाद में फूटा कोरोना 'बम', एक ही दिन में मिले 24 नए मरीज

फरीदाबाद में कोविड-19 के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. मंगलवार को फरीदाबाद में एक दिन में 24 मरीजों की पुष्टि हुई है, जिसके बाद जिले में कोविड-19 के मरीजों की संख्या 234 पहुंच गई है.

24 new corona positive case found in one day in faridabad
फरीदाबाद में फूटा कोरोना 'बम'
author img

By

Published : May 27, 2020, 5:05 PM IST

नई दिल्ली/फरीदाबाद: कोरोना वायरस के मामले फरीदाबाद में थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. जिले में हर रोज कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आ रहे हैं. मंगलवार को तो एक ही दिन में जिले में 24 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं. इसी के साथ फरीदाबाद में कोरोना के मरीजों की संख्या 234 हो गई है, जिनमें से 109 केस एक्टिव हैं.

लगातार लिए जा रहे हैं लोगों के सैंपल

जिले में तेजी से फैल रहे कोरोना संक्रमण को देखते हुए अब तक 9751 लोगों के सैंपल लैब में टेस्ट के लिए भेजे गए थे, जिनमें से 9012 की रिपोर्ट नेगेटिव मिली है और 505 की रिपोर्ट आनी शेष है. अब तक 234 लोगों के सैंपल पॉजिटिव मिले हैं, जिनमें से 98 लोगों को अस्पताल में दाखिल किया गया है और 11 पॉजिटिव मरीजों को घर पर ही आइसोलेट किया गया है.

वहीं फरीदाबाद में अब तक 10,147 यात्रियों को सर्विलांस पर लिया जा चुका है, जिनमें से 3472 लोगों को निगरानी में रखने का 28 दिन का पीरियड पूरा हो चुका है. बाकी 6668 लोग अंडर सर्विलांस पर हैं. सर्विलांस में रखे गए कुल लोगों से 9913 होम आइसोलेशन पर हैं.

स्वास्थ्य विभाग की बढ़ी चिंता

इसी प्रकार ठीक होने के बाद 118 मरीजों को अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है. अब तक इस वायरस के कारण फरीदाबाद में 7 मरीजों की मौत हो चुकी है. जिनमें कोरोना के साथ-साथ अन्य विभिन्न बीमारियां भी कारण रही. स्वास्थ्य विभाग और प्रशासन के द्वारा लगातार कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं, लेकिन कोरोना वायरस रुकने का नाम नहीं ले रहा है. एक ही दिन में 24 मरीजों के सामने आने से स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ गई हैं.

नई दिल्ली/फरीदाबाद: कोरोना वायरस के मामले फरीदाबाद में थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. जिले में हर रोज कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आ रहे हैं. मंगलवार को तो एक ही दिन में जिले में 24 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं. इसी के साथ फरीदाबाद में कोरोना के मरीजों की संख्या 234 हो गई है, जिनमें से 109 केस एक्टिव हैं.

लगातार लिए जा रहे हैं लोगों के सैंपल

जिले में तेजी से फैल रहे कोरोना संक्रमण को देखते हुए अब तक 9751 लोगों के सैंपल लैब में टेस्ट के लिए भेजे गए थे, जिनमें से 9012 की रिपोर्ट नेगेटिव मिली है और 505 की रिपोर्ट आनी शेष है. अब तक 234 लोगों के सैंपल पॉजिटिव मिले हैं, जिनमें से 98 लोगों को अस्पताल में दाखिल किया गया है और 11 पॉजिटिव मरीजों को घर पर ही आइसोलेट किया गया है.

वहीं फरीदाबाद में अब तक 10,147 यात्रियों को सर्विलांस पर लिया जा चुका है, जिनमें से 3472 लोगों को निगरानी में रखने का 28 दिन का पीरियड पूरा हो चुका है. बाकी 6668 लोग अंडर सर्विलांस पर हैं. सर्विलांस में रखे गए कुल लोगों से 9913 होम आइसोलेशन पर हैं.

स्वास्थ्य विभाग की बढ़ी चिंता

इसी प्रकार ठीक होने के बाद 118 मरीजों को अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है. अब तक इस वायरस के कारण फरीदाबाद में 7 मरीजों की मौत हो चुकी है. जिनमें कोरोना के साथ-साथ अन्य विभिन्न बीमारियां भी कारण रही. स्वास्थ्य विभाग और प्रशासन के द्वारा लगातार कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं, लेकिन कोरोना वायरस रुकने का नाम नहीं ले रहा है. एक ही दिन में 24 मरीजों के सामने आने से स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ गई हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.