नई दिल्ली/पलवल: विधायक दीपक मंगला द्वारा गांव चांदहट सब स्टेशन से पलवल के 15 गांवों को 'म्हारा गांव-जगमग गांव' योजना के तहत 24 घंटे पावर सप्लाई उपलब्ध कराने का बटन दबाकर शुभारंभ किया गया. इस दौरान दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम के अधीक्षक अभियंता एस.एस. सांगवान भी मौजूद थे.
विधायक दीपक मंगला ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री के अथक प्रयास से पलवल विधानसभा गांवों में 24 घंटे बिजली शुरू कर दी गई है. 'म्हारा गांव-जगमग गांव' योजना के तहत पलवल विधानसभा के 66 के.वी. चांदहट सब स्टेशन के गांव सिहोल, मीसा, रसूलपुर, होशंगाबाद, खेडला, डकोरा, रोनीजा, लोहागढ में 24 घंटे बिजली दी जाएगी. इसी प्रकार, पलवल सब स्टेशन के गांवों जिनमें असावटा, छज्जूनगर, मुनीरगढी और रूंधि फीडर के गांवों बाता, सेलोटी, अमरोली, बमारियाका में 24 घंटे बिजली दी जाएगी.
विधायक दीपक मंगला ने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल के प्रयासों से जिले के 41 गांवों में 24 घंटे बिजली पहुंचाई जा रही है. उन्होंने कहा कि 31 मार्च 2021 तक पलवल जिले के सभी गांवों को म्हारा गांव-जगमग गांव योजना के तहत 24 घंटे बिजली देने का लक्ष्य रखा गया है.
क्या है म्हारा गांव-जगमग गांव योजना?
प्रदेश के गांवों में 24 घंटे बिजली मिले इसके लिए सरकार ने वर्ष 2015 में म्हारा गांव जगमग गांव योजना शुरू की थी. जिसमें वादा किया था कि जिस गांव में सभी मीटर घरों के बाहर निकल जाएंगे और लाइन लोस कम हो जाएगा तो वहां और 24 घंटे बिजली दी जाएगी.