नई दिल्ली/फरीदाबाद: सरकार ने जब से अनलॉक में छूट दी है. तब से फरीदाबाद जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या ज्यादा बढ़ रही है. शुक्रवार को फरीदाबाद में 176 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं. इन मरीजों के मिलने से फरीदाबाद में कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 8,655 हो गया है. जिनमें से 7,295 मरीज ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं.
शुक्रवार को मिले 176 नए मरीज
फरीदाबाद नोडल अधिकारी डॉक्टर रामभगत का कहना है कि जिले में अब तक 55 हजार 498 लोगों को सर्विलांस पर लिया जा चुका है. जिनमें से 17 हजार 815 लोगों का निगरानी पीरियड 28 दिन पूरा हो चुका है. शेष 37 हजार 683 लोग अंडर सर्विलांस हैं. जिले में इस समय 1229 कोरोना एक्टिव मरीज हैं.
उन्होंने बताया कि अब तक 75 हजार 55 लोगों के सैंपल लैब भेजे गए हैं. जिनमें से 65 हजार 880 की नेगेटिव आई है और 520 की रिपोर्ट आनी बाकी है. जिले में अब तक 8655 लोग कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. जिनमें से 285 लोगों को अस्पताल में दाखिल किया गया है. 945 पॉजिटिव मरीजों को घर पर आईसोलेट किया गया है.
48 की हालत नाजुक
इसी प्रकार ठीक होने के बाद 7295 मरीजों को अस्पताल से डिस्चार्ज किया जा चुका है. अब तक 131 लोगों की मौत कोरोना से हो चुकी है. वहीं 48 मरीजों की हालत गंभीर बनी हुई है. जिनमें से 7 मरीज आईसीयू में भर्ती हैं. जो नए मरीज मिले हैं, उनमें से अधिकतर अन्य बीमारियों से भी पीड़ित हैं. साथ ही जिले में शुक्रवार को 380 मरीज ठीक हुए हैं. जिनको एहतियात के तौर पर होम क्वारंटीन किया गया है.