ETV Bharat / city

फरीदाबाद में बनाए जाएंगे 10 नए कोविड केयर सेंटर

अनुमान है कि फरीदाबाद में अगस्त महीने तक कोरोना के 20,000 मरीज हो जाएंगे. जिसको देखते हुए प्रशासन जिले में 10 नए कोविड केयर सेंटर स्थापित करेगा.

10 new Covid Care Centers will be built in Faridabad
फरीदाबाद न्यूज
author img

By

Published : Jul 4, 2020, 4:13 PM IST

नई दिल्ली/फरीदाबाद: कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए प्रशासन ने फरीदाबाद में 10 नए कोविड केयर सेंटर बनाने का फैसला लिया है. कोविड केयर सेंटर के लिए निजी भवनों और सामुदायिक सेंटरों को चुना गया है.

बनाए जाएंगे 10 नए कोविड केयर सेंटर

फरीदाबाद में कोरोना के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है. प्रशासन का अनुमान है कि अगस्त महीने तक 20,000 मामलों की पुष्टि फरीदाबाद में हो सकती है. जिसको लेकर फरीदाबाद प्रशासन अगली रणनीति पर काम कर रहा है. प्रशासन द्वारा शहर के अलग-अलग हिस्सों में 10 नए भवनों को कोविड सेंटर बनाया गया है जिनमें सामुदायिक सेंटर भी शामिल हैं. जिसके लिए जिला प्रशासन द्वारा आदेश पारित किए जा चुके हैं.

यहां बनाए जाएंगे कोविड केयर सेंटर

इनमें सेक्टर-2 और 3 सहित सेक्टर-62 के अलावा 21c के सामुदायिक भवनों को चुना गया है. वहीं सेक्टर तीन स्थित अग्रवाल पब्लिक स्कूल, दयाल बाग सूरजकुंड स्थित सूरजकुंड इंटरनेशनल स्कूल, शिव दुर्गा विहार स्थित आइडियल पब्लिक स्कूल, सेक्टर-43 स्थित अरावली इंटरनेशनल स्कूल, एनआईटी स्थित महावीर सामुदायिक भवन नंबर 2 और पटेल भवन नजदीक मुल्लाह होटल शामिल है.

प्रशासन ने आदेश पारित करते हुए कहा है कि जल्द से जल्द इन भवनों को संबंधित अधिकारियों को सौंप दिया जाए. ताकि इन में तैयारियां शुरू की जाएं. इन कोविड केयर सेंटरों में मरीजों की संख्या बढ़ने पर मरीजों को रखा जाएगा. यहां पर मेडिकल से जुड़ी तमाम सुविधाएं भी मरीजों को मुहैया कराई जाएंगी.

बता दें कि फरीदाबाद में कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 4184 है. इनमें से 3174 मरीज ठीक हो चुके हैं. जिलें में एक्टिव केस 933 हैं. जिनका इलाज किया जा रहा है. अब तक कोरोना संक्रमित 87 मरीजों को मौत हो चुकी है.

नई दिल्ली/फरीदाबाद: कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए प्रशासन ने फरीदाबाद में 10 नए कोविड केयर सेंटर बनाने का फैसला लिया है. कोविड केयर सेंटर के लिए निजी भवनों और सामुदायिक सेंटरों को चुना गया है.

बनाए जाएंगे 10 नए कोविड केयर सेंटर

फरीदाबाद में कोरोना के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है. प्रशासन का अनुमान है कि अगस्त महीने तक 20,000 मामलों की पुष्टि फरीदाबाद में हो सकती है. जिसको लेकर फरीदाबाद प्रशासन अगली रणनीति पर काम कर रहा है. प्रशासन द्वारा शहर के अलग-अलग हिस्सों में 10 नए भवनों को कोविड सेंटर बनाया गया है जिनमें सामुदायिक सेंटर भी शामिल हैं. जिसके लिए जिला प्रशासन द्वारा आदेश पारित किए जा चुके हैं.

यहां बनाए जाएंगे कोविड केयर सेंटर

इनमें सेक्टर-2 और 3 सहित सेक्टर-62 के अलावा 21c के सामुदायिक भवनों को चुना गया है. वहीं सेक्टर तीन स्थित अग्रवाल पब्लिक स्कूल, दयाल बाग सूरजकुंड स्थित सूरजकुंड इंटरनेशनल स्कूल, शिव दुर्गा विहार स्थित आइडियल पब्लिक स्कूल, सेक्टर-43 स्थित अरावली इंटरनेशनल स्कूल, एनआईटी स्थित महावीर सामुदायिक भवन नंबर 2 और पटेल भवन नजदीक मुल्लाह होटल शामिल है.

प्रशासन ने आदेश पारित करते हुए कहा है कि जल्द से जल्द इन भवनों को संबंधित अधिकारियों को सौंप दिया जाए. ताकि इन में तैयारियां शुरू की जाएं. इन कोविड केयर सेंटरों में मरीजों की संख्या बढ़ने पर मरीजों को रखा जाएगा. यहां पर मेडिकल से जुड़ी तमाम सुविधाएं भी मरीजों को मुहैया कराई जाएंगी.

बता दें कि फरीदाबाद में कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 4184 है. इनमें से 3174 मरीज ठीक हो चुके हैं. जिलें में एक्टिव केस 933 हैं. जिनका इलाज किया जा रहा है. अब तक कोरोना संक्रमित 87 मरीजों को मौत हो चुकी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.